Khan Sir on Raja Hari Singh: पटना वाले खान सर अपने पढ़ाने के अंदाज को लेकर तो वायरल रहते ही है लेकिन हाल के दिनों में उनके कई इंटरव्यूज भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन इंटरव्यूज में उन्होंने जम्मू कश्मीर के महाराजा हरि सिंह की जमकर आलोचना की थी और उन्हें स्वार्थी तक बता दिया था। इसको लेकर उनके खिलाफ बजरंग दल ने मोर्चा खोल दिया है।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खान सर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि कश्मीर के महाराजा हरि सिंह पर विवादित टिप्पणी की गई है, जो कि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश बजरंग ने कहा कि खान सर को जम्मू कश्मीर के महाराजा और उनकी दूरदृष्टि का कोई ज्ञान नहीं है।
डोगरा शाही परिवार ने की निंदा
एक तरफ इस मुद्दे पर बजरंग दल भड़का हुआ है तो दूसरी ओर यूट्यूबर खान सर की महाराजा हरि सिंह के लिए टिप्पणी पर डोगरा शाही परिवार की कुवांरी रितु सिंह ने कहा, “कल, मैं उनके बयान के बारे में पढ़ और सुन रही थी, और मेरा मानना है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।”
‘डोगरा शासक का किया अपमान’
राकेश बजरंगी ने कहा कि खान सर ने जो बयान दिया है, उससे डोगरा समाज आहत है क्योंकि उन्होंने एक डोगरा शासक का अपमान किया है। राकेश बजरंगी ने कहा है कि प्रशासन खान साहब के विरुद्ध मामला दर्ज करे और उसे जेल में डाला जाए। महाराजा हरि सिंह के विरुद्ध किसी तरह की बात डोगरा लोग सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि महाराजा के विरुद्ध खान सर ने जो बयान दिया है, इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
क्या बोले थे खान सर?
अब सवाल आता है कि खान सर ने राजा हरि सिंह के लिए क्या कहा था? बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान खान सर ने कहा था, ‘कश्मीर महाराजा हरि सिंह की गलती थी कि वह कश्मीर को स्विट्जरलैंड बनाना चाहते थो। खान सर ने कहा कि उनके घर के रिश्तेदारों को पाकिस्तान लेकर गया है, तब जाकर इन्होंने आत्मसमर्पण किया।”
इतना ही नहीं, खान सर राजा हरि सिंह की आलोचना करते हुए काफी आगे निकल गए। उन्होंने कहा कि देश 15 अगस्त को स्वतंत्र हुआ और उन्होंने 26 अक्टूबर यानी दो महीने बाद सरेंडर किया। खान सर ने हरि सिंह को स्वार्थी तक कह दिया।
सांसद पप्पू यादव छोड़ सकते हैं कांग्रेस, सुनिए जनसुराज प्रमुख पीके का बयान?