शिक्षक खान सर काफी चर्चा में रहते हैं। इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई ने खान सर से उनके भविष्य की योजनाओं को लेकर सवाल पूछा। खान सर से पूछा गया कि क्या वह चुनाव लड़ना चाहते हैं? इसके जवाब में खान सर ने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता और मैं इसको स्पष्ट कर देना चाहता हूं। खान सर ने कहा कि मुझे पढ़ाने के बाद आराम करने का भी समय नहीं मिलता है और मैं इसका जवाब देते देते थक चुका हूं।

मुझे पढ़ाने से ही फुर्सत नहीं मिल रहा- खान सर

खान सर ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी ये प्रश्न पूछ-पूछकर लोगों ने परेशान कर दिया था और मैं जवाब देते-देते थक गया था। अब 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव जल्दी खत्म हो और मेरा सिरदर्द खत्म हो। उन्होंने कहा कि मुझे पढ़ाने से ही फुर्सत नहीं मिल रहा है।

बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के संबंध में ‘नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया’ पर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा, ”नॉर्मलाइजेशन तब किया जाता है जब परीक्षा एक दिन नहीं हो सकती या छात्रों की संख्या बहुत अधिक हो जाती है। अलग-अलग क्षेत्रों में यदि अलग-अलग प्रश्न होते हैं जो छात्रों को दिया जा रहा है, उदाहरण के लिए बिहार, भागलपुर, बक्सर और शिवगंज में, इस तरह आप 3 अलग-अलग क्षेत्रों को अलग-अलग प्रश्न दे रहे हैं। यदि आप मुझे ये 3 अलग-अलग प्रश्न पत्र देते हैं, तो मुझे मिल जाएगा लेकिन सभी प्रश्नपत्रों के लिए समान अंक नहीं मिलेंगे। यह विशेष फॉर्मूला केवल गणित पर लागू किया जा सकता है। लेकिन यह जनरल स्टडीज पर लागू नहीं होगा। यह भेदभाव छात्रों के साथ नहीं होना चाहिए।”

Khan Sir ने बताया पढ़ते समय नींद को कैसे भगाएं? बस 2 बातों का रखें ध्यान, पढ़ाई में खूब लगेगा मन

पुलिस ने मेरे साथ दुर्व्यवहार नहीं किया- खान सर

खान सर ने बिहार पुलिस को लेकर कहा, “पुलिस ने मेरे साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया, मैं पिछले 1.5 महीने से बीमार था। मैंने सोचा कि BPSC परीक्षा समाप्त होने के बाद उचित इलाज कराऊंगा। जब सुबह छात्र थे लाठीचार्ज किया गया इसलिए मैं वहां गया। मैंने सोचा कि अगर मैं (विरोध) छोड़ दूंगा तो छात्रों की मांग पूरी नहीं होगी। इसलिए मैं वहीं रुक गया और इस तरह मेरा स्वास्थ्य और खराब हो गया।”

खान सर को पटना पुलिस ने लिया था हिरासत में

बता दें कि एक हफ्ते पहले खान सर को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। बड़ी संख्या में छात्र नए बदलावों को लेकर विरोध कर रहे थे, उसी वजह से पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा था। जब स्थिति ज्यादा बिगड़ी तो खान सर खुद छात्रों के समर्थन में उतर आए। लेकिन तब पटना पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। हालांकि बाद में खान सरकार को पुलिस ने छोड़ दिया था। अगर आपको भी खान सर की फुल स्टोरी जाननी है तो यहां क्लिक करें