हाल ही में केरल के कोझीकोड (Kozhikode) में अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन (नंबर 16307) के एक डिब्बे में आग लगाने की घटना के पीछे पुलिस ने यूपी के नोएडा के एक शख्स पर शक जताया है। पुलिस को जांच के दौरान रेलवे ट्रैक पर एक संदिग्ध बैग मिला है। घटना में एक बच्चा समेत दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि नौ लोग बुरी तरह झुलस गये थे। उनका गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि पुलिस ने घटना में आतंकियों का हाथ होने से भी इंकार नहीं किया है। घटना रविवार (2 अप्रैल 2023) की रात 9.45 बजे हुई थी, उस समय ट्रेन कोझीकोड और कन्नूर के बीच कोरापुझा (Korapuzha) पुल को पार कर रही थी।

पुलिस को मिले बैग से संदिग्ध आरोपी पर संदेह बढ़ा

पुलिस के मुताबिक आगजनी में यूपी के नोएडा के शाहरुख सैफी नामक एक शख्स के हाथ होने की आशंका है। अभी इसका सरकारी तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस का मानना है कि घटना पूर्वनियोजित थी। फिलहाल एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं। राज्य के डीजीपी अनिल कांत ने कन्नूर में कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) जांच पर नजर रखे हैं। इस मामले की जांच के लिए सरकार ने मल्लापुरम क्राइम ब्रांच के पुलिस अधीक्षक पी. विक्रमन के नेतृत्व में 18 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है।

बैग में बोतल और पेट्रोल जैसी लिक्विड भी मिली हैं

पुलिस को बैग में बिना सिम वाला एक मोबाइल फोन मिला है। इसके अलावा एक नोटबुक और स्टिकी नोट भी है, उसमें हिंदी और अंग्रेजी में कई केरल के कई शहरों के नाम और अन्य चीजें दर्ज हैं। बैग में पेट्रोल जैसी कोई लिक्विड के साथ एक बोतल, कुछ कपड़े और एक लंचबाक्स भी मिले हैं। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद संदिग्ध आरोपी का एक स्केच भी जारी किया है।

पुलिस ने चश्मदीदों के हवाले से कहा कि दो बोतलें लेकर एक अज्ञात व्यक्ति अचानक एक आरक्षित कोच में घुस गया और यात्रियों को “बिना उकसावे के” आग लगा दी। जैसे ही घबराए हुए यात्री दूसरे डिब्बों की ओर भागे, किसी ने जंजीर खींच दी और ट्रेन कोरापुझा नदी के पार एक पुल पर रुक गई। इस बीच, आरोपी भाग निकले। अधिकारियों ने दोनों डिब्बों को सील कर दिया और घायलों को अस्पताल भेजा। इसके बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।