केरल विधानसभा अध्‍यक्ष के चुनाव में एकमात्र भाजपा विधायक ओ राजागोपाल ने सीपीएम के उम्‍मीदवार को वोट दिया। शुक्रवार को हुए चुनाव में सीपीएम के पी श्रीरामकृष्‍णन स्‍पीकर चुने गए। उन्‍हें 92 वोट मिले जबकि प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्‍मीदवार वीपी सजींद्रन को 46 वोट मिले।विधानसभा में कांग्रेस नेतृत्‍व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के 47 विधायक हैं लेकिन उनके भी एक विधायक ने वाम गठबंधन के उम्‍मीदवार को वोट दिया। इसके चलते कांग्रेस गठबंधन के लिए शर्मनाक स्थित‍ि खड़ी हो गई।

Read Alsoकेरल: LDF के मंत्रियों ने ’13 नंबर’ वाली कार लेने से किया इनकार, बीजेपी ने उड़ाया मजाक

प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष वीएम सुधीरन ने कहा कि इसे दुर्घटना नहीं माना जा सकता। नेता विपक्ष मामले को देखेंगे। विधानसभा में वाम गठबंधन के 91 विधायक हैं। अनमें से सीपीएम विधायक एस शर्मा प्रोटेम स्‍पीकर थे, इस कारण वे वोट नहीं कर पाए। फिर भी उन्‍हें एक वोट यूडीएफ से और एक भाजपा से मिल गया। निर्दलीय विधायक पीसी जॉर्ज का वोट अवैध करार दिया गया।

Read AlsoBJP में कलह: महिला नेता ने अमित शाह को लिखी चिठ्ठी- मुझे पार्टी वाले ने ही हरवाया, कई और ने उठाए सवाल

वोटिंग के बाद राजागोपाल ने कहा कि उन्‍होंने सीपीएम उम्‍मीदवार को वोट दिया क्‍योंकि विपक्ष ने कहा कि उन्‍हें भाजपा का वोट नहीं चाहिए। वहीं सुधीरन ने कहा कि राजागोपाल के वोट से भाजपा और सीपीएम की करीबी जाहिर होती है।

Read Also: छह बार हार कर जीते 87 साल के राजागोपाल, बने केरल में भाजपा के पहले विधायक