बंगाल के बाद भारतीय जनता पार्टी की तरफ से केरल में भी आधार मजबूत करने को लेकर लगातार प्रयास जारी है। गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को केरल में विजय यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान केरल पीपुल्स पार्टी के चीफ और अभिनेता देवन बीजेपी में शामिल हुए। गृहमंत्री अमित शाह ने अभिनेता को सदस्यता दिलाई। इस कार्यक्रम में ‘मेट्रो मैन’ श्रीधरन भी मौजूद थे।
सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि केरल एक जमाने में विकास के लिए जाना जाता था। लेकिन आज यह राज्य LDF और UDF के कारण राजनीतिक हिंसा और भ्रष्टाचार का अखाड़ा बन गया है। अमित शाह ने कहा कि दोनों ही गठबंधन के बीच प्रतिस्पर्धा है केरल में घोटाले करने के लिए।उन्होंने एलडीएफ पर डॉलर और सोने का घोटाला करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि डॉलर और सोने की तस्करी के मुख्य आरोपी उनके कार्यालय में काम कर रहे थे या नहीं?
अमित शाह ने कहा कि बाढ़ प्रबंधन में भी केरल विफल हो गया। मोदी सरकार के समय बाढ़ से 500 लोगों की मौत कहीं नहीं होती है। यहां की सरकार का ध्यान 500 लोगों को बचाने पर नहीं था बल्कि डॉलर और सोने की तस्करी करने वाले दोस्तों को बचाने में ये लोग लगे थे।
बीजेपी नेता ने कहा कि आपने LDF और UDF को कई मौके दिए। पांच साल के लिए हमें भी दीजिए। हम भगवान के इस राज्य को नंबर एक राज्य बना देंगे। शाह रविवार को केरल के तिरुअनंतपुरम स्थित राधाकृष्ण आश्रम भी पहुंचे।
कार्यक्रम में ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन ने कहा कि कई लोग मुझसे पूछते हैं कि इस उम्र में आपने राजनीति में प्रवेश क्यों किया? मेरा कहना है कि इस उम्र में भी मेरे पास काम करने के लिए पर्याप्त उर्जा है और मैं इसे केरल के विकास के लिए उपयोग करना चाहता हूं।