लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी पहली बार 12 और 13 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे। कांग्रेस पार्टी के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने मीडिया को बताया कि राहुल गांधी मानसून सत्र खत्म होने के बाद 12 और 13 अगस्त को वायनाड जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जीत से वायनाड के लोग खुश है। वायनाड की आवाज संसद में वापस आई है।
सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी सोमवार को ही दोपहर 12 बजे संसद पहुंचे थे। संसद में उन्होंने गांधी प्रतिमा के पास जाकर महात्मा गांधी को नमन किया। जब राहुल गांधी संसद पहुंचे, उस दौरान कांग्रेस के सांसदों ने उनका जोरदार स्वागत किया। कांग्रेस सांसदों ने राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी की। मंगलवार भी राहुल गांधी सुबह ही संसद पहुंच गए। सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी है और राहुल गांधी भी इसपर बोल सकते हैं।
सोमवार को राहुल गांधी की सदस्यता बहाल हुई
बता दें कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को बहाल हुई थी। साल 2019 में कोलर में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि सभी चोरो के उपनाम मोदी ही क्यों है? इसी बात से नाराज होकर गुजरात बीजेपी के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने सूरत कोर्ट में मानहानि का केस किया था।
सूरत कोर्ट ने सुनाई थी सजा
सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी। सजा सुनाने के 26 घंटे के अंदर ही राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गई थी। राहुल गांधी ने सूरत कोर्ट के फैसले के खिलाफ गुजरात हाई कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की थी। गुजरात हाई कोर्ट ने भी राहुल गांधी पर लगे आरोपों को सही मानते हुए राहत देने से मना कर दिया था।
राहुल गांधी की तरफ से हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर किया था। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार यानि 4 अगस्त को राहुल गांधी को मानहानि केस में राहत दी थी और सुनवाई पूरी होने तक सजा पर रोक लगा दी थी।