केरल कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। माकपा की बैठक में शामिल होने के कारण कांग्रेस नेता केवी थॉमस के खिलाफ स्थानीय नेता नाराज हैं और कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा गया है।
दरअसल कांग्रेस की ओर से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में नेताओं को जाने के लिए मना किया गया था। कांग्रेस सांसद शशि थरूर को भी इसके लिए निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन पार्टी के मना करने के बाद वो नहीं गए, लेकिन थॉमस ये जानते हुए भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए कि आलाकमान भी इसमें शामिल होने के खिलाफ है और स्थानीय नेतृत्व भी।
थॉमस इस कार्यक्रम में तो शामिल हुए ही, साथ ही केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की भी जमकर बड़ाई कर दी है। कांग्रेस नेता ने विजयन को ‘केरल का गौरव’ करार दिया है। थॉमस के इसी कदम को लेकर अब स्थानीय नेतृत्व कार्रवाई की मांग कर रहा है।
केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के सुधाकरन ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी नेता केवी थॉमस के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है।
कार्यक्रम में गौर करने वाली बात ये भी है कि जब थॉमस वहां पहुंचे तो माकपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में माकपा के राज्य सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन ने उन्हें ईसा मसीह की फोटो भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि यहां आने के बाद उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनके आने का फैसला एकदम सही है। इससे कांग्रेस पार्टी भी मजबूत होगी।
बता दें कि थॉमस पांच बार केरल से सांसद रहने के साथ-साथ केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं। हालांकि कुछ समय से वो आलाकमान से नाराज चल रहे हैं, शायद यही कारण है कि वो माकपा के इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन भी शामिल हुए थे। उन्होंने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया जिसमें विजयन की जमकर तारीफ की गई।