कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोपों का मामला एक राज्य से दूसरे राज्य में पहुंचता जा रहा है। ताजा मामला केरल का है, जहां कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य में जिस सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी, वहां पर वोटर लिस्ट में हेरा-फेरी की गई है।
याद दिलाना होगा कि त्रिशूर की लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सुरेश गोपी चुनाव जीते थे। कांग्रेस ने गोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और कहा है कि उन्होंने वोटर लिस्ट में शामिल होने के लिए झूठ घोषणापत्र दिया। कांग्रेस ने कहा है कि इसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
2018 में ‘वोट खरीद’ कर जीते थे CM सिद्धारमैया
कांग्रेस के पूर्व सांसद ने क्या कहा?
कांग्रेस के पूर्व सांसद टीएन प्रतापन ने आरोप लगाया कि बीजेपी बाहर से लोगों को लाई और उन्हें किराये के मकान में रखकर उन्हें वोटर बना दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भी हमने इस बारे में रिटर्निग ऑफिसर से शिकायत की थी लेकिन राहुल गांधी के द्वारा इस मुद्दे को उठाने के बाद इस पर चर्चा होने लगी है।
प्रतापन ने 2019 के लोकसभा चुनाव में गोपी को हराया था। उन्होंने दावा किया है कि अभिनेता से राजनेता बने गोपी और उनके परिवार के 11 सदस्यों के नाम वोटर लिस्ट प्रकाशित होने के बाद मतदाता सूची में जोड़े गए थे। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा सीट में इन सभी नामों को रद्द किया जाना चाहिए।
‘फर्जी मतदाताओं के नाम बताएं राहुल गांधी…’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिशूर में किया था प्रचार
याद दिलाना होगा कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान त्रिशूर में अच्छा-खासा प्रचार किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां खुद एक रैली और रोड शो किया था। इस लोकसभा सीट पर गोपी का वोट शेयर बढ़ता गया था।
2014 में त्रिशूर में गोपी का वोट शेयर 11.15% था, जो 2019 में बढ़कर 28.2% हो गया। 2024 में उन्हें 37.8% वोट मिले और 74,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से उन्होंने जीत दर्ज की।
चुनावी धांधली करने का आरोप
कांग्रेस के अलावा राज्य में सरकार चला रही CPM ने भी बीजेपी पर चुनावी धांधली करने का आरोप लगाया है। CPM के महासचिव एम. ए. बेबी ने कहा कि त्रिशूर में बीजेपी ने 3,000 फर्जी वोट जोड़े। उन्होंने आरोप लगाया कि इन फर्जी मतदाताओं ने त्रिशूर के आस-पास के विधानसभा क्षेत्रों में और शहर में भी वोट डाले। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ।
राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने दावा किया कि कई अपार्टमेंट में 8 से 15 अतिरिक्त मतदाताओं को जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि इन गड़बड़ियों को देखते हुए चुनाव आयोग को दोबारा मतदान कराना चाहिए।
हकीकत को स्वीकार करें- बीजेपी
सुरेश गोपी ने अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन केरल बीजेपी के महासचिव एम. टी. रमेश ने कहा कि त्रिशूर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की बदौलत पार्टी को जीत मिली है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक ही मतदाता सूची में नाम जोड़े गए। उन्होंने कहा कि गोपी और उनके परिवार के लोगों के नाम त्रिवेंद्रम से हटाने के बाद ही त्रिशूर में जोड़े गए थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और CPM को हार बर्दाश्त नहीं हो रही है और उन्हें हकीकत को स्वीकार करना चाहिए।
