JNU Violence Today: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुई हिंसा के बाद अब केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा है। केरल के सीएम ने कहा कि ‘छात्रों पर यह हमला अनदेखी का नतीजा है। जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों पर कैंपस में नाजी -स्टाइल में उन्हीं लोगों ने हमला किया है जो देश में हिंसा और अव्यवस्था फैलाना चाहते हैं।’ पिनरई विजयन ने संघ परिवार को निशाने पर लेते हुए कहा कि ‘संघ परिवार से जुड़ी ताकतों को कैंपस के अंदर यह खूनी खेल खेलना बंद करना चाहिए…यह होता अगर वो समझते की छात्रों की आवाज जमीन से जुड़ी आवाज है।’
बीते रविवार (05-01-2019) को जेएनयू कैंपस के अंदर घुस कर कुछ नकाबपोशों ने जबरदस्त मारपीट और तोड़फोड़ की है। इस मारपीट में विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले कई छात्र जख्मी हो गए हैं। विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों की डंडे और रॉड से काफी बेरहमी से पिटाई की गई है। जेएनयू में नकाबपोशों के हमले का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो हाथ में डंडे लिए नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा कई ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें यूनिवर्सिटी के छात्र खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। घायल छात्रों ने आरएसएस से जुड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों पर उनके साथ मारपीट का आऱोप लगाया है। हालांकि एबीवीपी ने इस हमले में संगठन का हाथ होने से इनकार किया है।
जेएनयू में हुई इस मारपीट पर कांग्रेस ने सोमवार को सरकार पर देश के युवाओं के साथ दुश्मनी का आरोप लगाया और पार्टी की तरफ से कहा गया कि जेएनयू परिसर में हुई हिंसा ने नाजी शासन की याद दिला दी है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जेएनयू प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप भी लगाया है।
इधर गृह मंत्रालय ने इस मामले पर दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस रजिस्टर कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने दंगा करने और पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज किया है। जेएनयू केस अब दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है। जल्दी ही पुलिस स्टूडेंट्स से बात करेगी और सबूत इकट्ठा करेगी।
