बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक प्रेस कांफ्रेस कर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता ने दिल्ली जल बोर्ड में घोटाले को लेकर कई दावे किए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई घोटालों के आरोप लगाए हैं। बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी को करप्शन के मुद्दे पर घेरती रही है।
क्या आरोप लगाए गए?
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड से जुड़ा एक घोटाला सामने आया है। उन्होंने कहा,”10 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण मामले में घोटाला हुआ है, इनमें कुछ का अपग्रेडेशन होना था और कुछ की क्षमता बढ़ाने की योजना थी, इसके लिए ठेकेदारों को ठेके दिए गए हैं, इसके एस्टिमेटेड कोस्ट गलत लगाई गई, यह करीब 500 करोड़ घोटाला है। हुआ यह है कि एस्टिमेटेड कोस्ट जहां 1500 करोड़ थी वहीं कांट्रैक्ट 1950 करोड़ के दिए गए, यह काफी चिंताजनक है।” उन्होंने कहा, “अगर भारत में कोई राजनेता है जिसे भ्रष्टाचार की कला में महारत हासिल है, झूठ और फरेब है तो ये है अरविंद केजरीवाल है।”
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के पास कोई भी सरकारी योजना का काम आएगा तो वह करप्शन करेंगे ही करेंगे इस बात की गारंटी है। गौरव भाटिया ने आगे कहा,”मैं पूछना चाहता हूं अरविंद केजरीवाल जी, करप्शन करने के आप पीएचडी होल्डर हैं तो भाजपा भी वो स्कूल मास्टर है जो ईमानदारी से जनता के मुद्दे उठाती है।” गौरव भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल इतने बड़े घोटालेबाज हैं कि इनका पेट नहीं भरता है।
‘हर करप्शन करने वाला नेता जेल में होगा’
गौरव भाटिया ने कहा कि भाजपा सरकार करप्शन के खिलाफ बड़े अभियान के साथ जुटी है और करप्शन में शामिल हर नेता जेल के भीतर होगा। इससे पहले शराब घोटाला मामले में दिल्ली सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सीसोदिया जेल के भीतर हैं। इसके अलावा अलग-अलग मामलों में संजय सिंह और सत्येन्द्र जैन भी जेल में हैं।