हरियाणा में सभी पार्टियां पूरी ताकत से चुनाव प्रचार कर रही हैं। आम आदमी पार्टी के नेता भी हरियाणा की खाक छान रहे हैं। गुरुवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा करनाल के असंध मे थे। यहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांगे।
इसी दौरान मीडिया से बातचीत में एक रेडियो चैनल के स्लोगन का जिक्र कर उन्होंने कहा, “मैं हरियाणा के लोगों को कहना चाहता हूं ‘केजरीवाल चुनने वाले ऑलवेज खुश’, केजरीवाल को मौका दो।”
उन्होंने कहा, “मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं करनाल की जनता से, असंध की जनता से कि आपने सारी पार्टियों को आजमाकर देख लिया, बीजेपी को भी देख लिया, भाजपा को भी अजमा लिया, कांग्रेस को भी अजमा लिया, जजपा-इनेलो को भी अपना लिया… एक बार आम आदमी पार्टी को अपनाकर देखो, हरियाणा के अपने लाल- अरविंद केजरीवाल को अपनाकर देखो।”
राघव चड्ढा ने आगे कहा कि जैसे दिल्ली और पंजाब की जनता हर चुनाव में अब ‘आई लव यू केजरीवाल’ बोलकर झाड़ू का बटन दबाती है, वैसे इस बार अगर हरियाणा की जनता ने भी आम आदमी पार्टी को मौका दिया तो लगातार आम आदमी पार्टी हरियाणा के लोगों की सेवा करेगी औऱ हर चुनाव में लोग ‘आई लव यू’ केजरीवाल बोलकर झाड़ू का बटन दबाएंगे।
‘मुफ्त बिजली, पानी का किया वादा’
रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि हरियाणा के एक ओर पर दिल्ली है, जहां आदमी पार्टी की सरकार है। हरियाणा के दूसरे छोर पर पंजाब है, वहां आम आदमी पार्टी की सरकार है। अगर हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो यह ट्रिपल इंजन मिलकर इस देश के सारे सूबों से ज्यादा प्रगति करेगा। इस देश के सारे सूबों से ज्यादा विकास होगा। मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य बुनियादी सुविधाएं होंगी।