AAP Foundation Day: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘आम आदमी पार्टी’ के स्थापना दिवस पर रविवार को दुखी मन से केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया। केजरीवाल ने कथित भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद अपने साथी मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह और विजय नायर को याद किया। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में पिछले 11 सालों में जितना आम आदमी पार्टी को केंद्र की बीजेपी सरकार ने टारगेट किया, उतना किसी राजनीतिक दल को नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में AAP के खिलाफ 250 मामले दर्ज किए गए, लेकिन भ्रष्टाचार कहीं नहीं मिला।
केजरीवाल ने कहा कि जो भी हमारे यह चारों नेता झूठे मामलों में जेल में बंद हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाली पार्टी रही है, लेकिन उतनी ही तेजी से उसको टारेगट भी किया गया।
आप प्रमुख ने कहा कि मुझे याद है कि रामलीला मैदान में आंदोलन के वक्त लोग मुझसे पूछते थे कि आप लोग भ्रष्ट नहीं होंगे, इसकी क्या गारंटी? उन्होंने कहा कि आज मैं आम आदमी पार्टी से जुड़े हर व्यक्ति से कहना चाहूंगा कि पिछले 11 साल में जितना AAP को निशाना बनाया गया, देश के इतिहास में किसी और राजनीतिक दल को उतना निशाना नहीं बनाया गया।
AAP संयोजक ने कहा कि पिछले 11 सालों में इन्होंने (बीजेपी) हम 250 से ज्यादा फर्जी केस किए। ईडी, सीबीआई, आईटी, दिल्ली पुलिस समेत कोई एजेंसी नहीं छोड़ी। इन्होंने देश की सभी एजेंसियों को AAP के पीछे छोड़ दिया है, लेकिन आज तक इन्हें एक भी सबूत और एक पैसे की हेराफेरी नहीं मिली है, एक पैसे की रिकवरी नहीं हुई है।
केजरीवाल ने कहा, ‘आज मेरा मन भारी है, जब मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह और विजय नायर हमारे साथ नहीं हैं। इन लोगों को फर्जी मामले में जेल में डाल दिया गया है। बीजेपी वालों को दूसरे पार्टियों के नेताओं को झूठे केस पर झुकाना आता है, लेकिन उन्हें आप पार्टी को झुकाना नहीं आता। यह हम सब के लिए गर्व की बात है कि आज हमारा एक विधायक न बिका, न टूटा और उनके परिवार वाले भी मजबूती से खड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी विपक्षी नेताओं पर झूठे मामले दर्ज कर उन्हें तोड़ना चाहती है।’