Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को गोवा की राजधानी पणजी में बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी 2027 के गोवा विधानसभा चुनाव में अपने दम पर सरकार बनाएगी। अपने तीन दिवसीय दौरे पर गोवा राज्य के दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि लोगों का सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी पार्टी कांग्रेस से विश्वास उठ गया है।

डाबोलिम हवाई अड्डे के बाहर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि भाजपा पिछले 13 वर्षों से गोवा पर शासन कर रही है। कांग्रेस विधायक मुहैया कराकर भाजपा को सरकार बनाने में मदद करती रही है। सामाजिक कार्यकर्ता रमा कनकोणकर पर हमले का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह कोई अकेली घटना नहीं है।

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरिवाल ने कहा कि 13 सालों में भाजपा और कांग्रेस की इस सरकार ने गोवा की जनता को क्या दिया? सिर्फ़ गुंडाराज दिया… आज गोवा की जनता डरी हुई है। आप किसी भी बात के लिए सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ नहीं उठा सकते, आप अपने हक़ की मांग नहीं कर सकते, आप अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ नहीं उठा सकते। पूरी क़ानून-व्यवस्था चरमरा गई है, महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध हो रहे हैं, बेरोज़गारी बढ़ी है, हर जगह अवैध निर्माण और अवैध खनन हो रहा है।

केजरीवाल ने कहा कि 13 सालों में भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर गोवा को बर्बाद कर दिया है… आज गोवा की जनता को न तो कांग्रेस से और न ही भाजपा से कोई उम्मीद है। एकमात्र उम्मीद आम आदमी पार्टी है, और मुझे पूरी उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी 2027 में अपने दम पर सरकार बनाएगी।

रात करीब नौ बजे डाबोलिम हवाई अड्डे पर पहुंचे केजरीवाल का स्वागत दिल्ली की विपक्ष की नेता आतिशी मार्लेना और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख अमित पालेकर ने किया।

इससे पहले, अपने आगमन से पहले एक्स पर एक पोस्ट में केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि गोवा में ‘‘भाजपा-कांग्रेस गठबंधन’’ है और कहा कि दोनों राष्ट्रीय दलों ने पिछले 13 वर्षों से तटीय राज्य को ‘‘भ्रष्टाचार, हिंसा और गुंडाराज’’ का शिकार बनाया है।

उन्होंने भाजपा सरकार पर अवैध निर्माण, अनधिकृत लौह अयस्क खनन, लगातार बिजली कटौती, बेरोजगारी और पर्यटन में गिरावट का आरोप लगाया, जो राज्य के राजस्व का प्रमुख स्रोत है।

केजरीवाल ने कहा कि गोवा में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण, अवैध खनन, अत्यधिक भ्रष्टाचार, हिंसा, राज्य प्रायोजित गुंडाराज, बिगड़ती कानून व्यवस्था, उच्च अपराध दर, गड्ढों वाली सड़कें, महिलाओं के खिलाफ अपराध, लगातार बिजली कटौती, बड़े पैमाने पर बेरोजगारी, पर्यटन में भारी गिरावट और गोवा की संस्कृति पर हमला हुआ है।

यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव को घोषित करें CM चेहरा, महागठबंधन में किसने की ये मांग?

नौकरशाह से राजनेता बने और कांग्रेस के पूर्व सहयोगी ने दावा किया कि वर्तमान प्रशासन के तहत एक औसत गोवावासी लगातार भय के साये में जी रहा है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि जो कोई भी सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत करता है, उसे “धमकी दी जाती है या हमला किया जाता है” और वर्तमान सरकार के तहत गोवा में जीवन “दैनिक यातना” बन गया है। केजरीवाल ने कहा कि आप नेता और स्वयंसेवक भाजपा-कांग्रेस गठबंधन के गुंडाराज के खिलाफ गोवावासियों की ओर से साहसपूर्वक आवाज उठा रहे हैं।

पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि केजरीवाल शनिवार सुबह 11 बजे मायेम विधानसभा क्षेत्र में आप कार्यालय का उद्घाटन करने जाएंगे। इसके बाद वे दोपहर 3.30 बजे दक्षिण गोवा के कर्टोरिम विधानसभा क्षेत्र में दक्षिण गोवा के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। रविवार को दोपहर 3.30 बजे वे मापुसा शहर में उत्तर गोवा के कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करेंगे। पदाधिकारी ने बताया कि वह सोमवार को सुबह 11 बजे राज्य में सड़कों की खराब स्थिति को उजागर करने वाले अभियान में भाग लेकर अपनी गोवा यात्रा का समापन करेंगे।

यह भी पढ़ें- NSG कमांडो ने 26/11 के हमले में कसाब के साथियों को दी थी खौफनाक मौत, जानें अब कैसे बन गया गांजा गैंग का सरगना