जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मशहूर बैसरन मैदान में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। मृतकों में UAE और नेपाल के दो विदेशी नागरिक और दो स्थानीय निवासी शामिल हैं। हमले में नौसेना के एक अधिकारी ने भी जान गंवा दी। यह पिछले कई सालों में कश्मीर में आम लोगों पर हुए सबसे बर्बर आतंकी हमलों में से एक है। इस घटना की देश दुनिया के तमाम नेताओं ने निंदा की है।

वहीं, आतंकी हमले पर दुख जताते हुए बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “मैं इस घटना की निंदा करता हूं, ऐसी घटनाओं से कोई मुद्दा नहीं उठता। नागरिकों पर हमला करके मुद्दों को उठाना कायरतापूर्ण तरीका है। धर्म और राजनीति को अलग-अलग रखना चाहिए। आतंकवादियों ने लोगों का आईडी कार्ड चेक करने के बाद उन्हें मारा क्योंकि उन्हें लगता है कि मुसलमानों को दबाया जा रहा है। मैं इसके पूरी तरह खिलाफ हूं लेकिन जब तक हम एकजुट और धर्मनिरपेक्ष नहीं होंगे तब तक हमारी कमज़ोरियां और मुद्दे हमारे पड़ोसी देशों को ज़्यादा दिखाई देंगे।”

वाड्रा ने बताया क्यों हो रहे हमले

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति ने कहा कि अब हमले वाली जगह के लोग बेरोज़गार हो जाएंगे, केंद्र सरकार को ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से भी जो होगा मैं करने के लिए तैयार हूं। वाड्रा ने आगे कहा, “ये मेरा अनुभव है, ना कांग्रेस का ना मेरे परिवार का कि मैं लोगों के बीच रहता हूं, लोगों से सीखता हूं, चाहे वो हिंदू हों या मुसलमान या सिख, ईसाई। मुझे लगता है कि जैसे मुसलमानों को मस्जिदों के बाहर या छतों पर नमाज पढ़ने से रोका जा रहा है, संभल में जो हो रहा है तो उसकी वजह से ही ऐसा देखने को मिला कि आतंकवादियों ने पहलगाम में धर्म पूछकर लोगों को निशाना बनाया। उन्हें लगता है कि मुसलमानों को दबाया जा रहा है।”

Pahalgam Terrorist Attack LIVE Updates

सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर आतंकवाद की चुनौती से निपटने पर चर्चा करनी चाहिए- खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि सरकार को पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी दलों के साथ आतंकवाद की चुनौती से निपटने के बारे में चर्चा करनी चाहिए और उनके सुझाव भी लेने चाहिए। उन्होंने यह भी कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सभी लोग सरकार के साथ एकजुट होकर खड़े हैं और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा।

खड़गे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या किए जाने से हमें गहरा दुख और सदमा पहुंचा है। कांग्रेस पार्टी कड़े से कड़े शब्दों में इस कायरतापूर्ण कृत्य की निंदा करती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह हमला हमारे देश की एकता और अखंडता पर कायराना हमला है।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वाले इंसान नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, हम दृढ़ता से दोहराते हैं कि निहत्थे और निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वाले इंसान नहीं हो सकते।’’ खड़गे ने बताया कि उन्होंने बुधवार देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्र शासित प्रदेश के अन्य स्थानीय नेताओं से भी बात की। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस घटना की पृष्ठभूमि में कांग्रेस कार्य समिति बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे नई दिल्ली में बैठक करेगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘यह समय कोई राजनीति करने का नहीं है। हमारे पर्यटक जो इस नरसंहार में मरे हैं, यह समय उनको न्याय दिलाने का है।’’ देखें- पहलगाम हमले की खौफनाक तस्वीरें