Karnataka News: कर्नाटक के शिवमोगा में कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थित नारे लगे हैं, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है। बीजेपी सांसद के. सुधाकर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में राष्ट्रविरोधी ताकतों का हौंसला बढ़ा है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी इस मानसिकता की निंदा की।

दरअसल, चिक्कबल्लापुर से लोकसभा सांसद के सुधाकर ने कहा कि यह घटना दिखाती है कि राज्य में कांग्रेस के शासन में राष्ट्र-विरोधी तत्वों का हौसला बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत दो साल पहले विधानसभा के गलियारों में हुई थी, क्योंकि उस दौरान भी इसी तरह की नारेबाजी की गई थी।

आज की बड़ी खबरें

वायरल वीडियो में नारे लगाते दिखे लोग

जानकारी के मुताबिक शिवमोगा जिले के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील शहर भद्रावती में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के दौरान कथित रूप से पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए। पुलिस के अनुसार, सोमवार रात भद्रावती के ओल्ड टाउन में एक मुस्लिम संगठन ने यह समारोह आयोजित किया था। वायरल हुए वीडियो में कुछ युवक कथित रूप से “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाते दिख रहे हैं।

‘देश को धनखड़ के बोलने का इंतजार’, कांग्रेस ने उठाए पूर्व उपराष्ट्रपति की चुप्पी पर सवाल

पुलिस ने कही जांच की बात

इस घटना ने पहले भी सांप्रदायिक दंगों का गवाह रहे इस जिले के लोगों के बीच चिंता बढ़ा दी है। शिवमोगा के पुलिस अधीक्षक मिथुन कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला सोमवार का है। हम भद्रावती में एक प्राथमिकी दर्ज कर रहे हैं और इसमें शामिल लोगों की पहचान कर रहे हैं। हम यह पता लगा रहे हैं कि यह घटना कहां और कब हुई, किसने नारे लगाए, वीडियो की सत्यता क्या है, और उसके बाद जांच शुरू करेंगे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन निरीक्षकों के नेतृत्व में पुलिस के तीन दल लोगों की पहचान के लिए गठित किए गए हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हमारे पास ड्रोन, सीसीटीवी और हमारी वीडियो टीम द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो हैं। उन्होंने कहा कि जांच में तथ्य सामने आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमने इस घटना को गंभीरता से लिया है।

क्या लालू यादव कोई मामूली आदमी हैं? आरजेडी चीफ से मुलाकात पर बोले सुदर्शन रेड्डी