Ranya Rao Gold Smuggling Case: एक्ट्रेस रान्या राव से जुड़े गोल्ड स्मलिंग के मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है। अब कर्नाटक सरकार ने रामचंद्र राव की भूमिका की जांच के आदेश दिए हैं। समाचार न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी गौरव गुप्ता यह पता लगाने के लिए जांच का नेतृत्व करेंगे कि डीजीपी रैंक के अधिकारी की अवैध गतिविधियों में कोई संलिप्तता थी या नहीं।

10 मार्च के आदेश में कहा गया है, ‘रान्या ने एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी को कैसे दरकिनार किया, उसने शीर्ष अधिकारियों के लिए रिजर्व विशेषाधिकारों का कैसे फायदा उठाया और उसका गलत इस्तेमाल किया और क्या इसमें कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के एमडी रामचंद्र राव की कोई भूमिका है, इस पर एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।’ शीर्ष पुलिस अधिकारियों, कर्नाटक सचिवों, कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग को जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को सभी जरूरी दस्तावेज मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है।

रान्या राव का सहयोगी अरेस्ट

रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद सोने की तस्करी के गिरोह की जांच कर रहे राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने उनके सहयोगी तरुण कोंडुरु राजू को गिरफ्तार कर लिया है। बेंगलुरु के एक प्रमुख कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखने वाले तरुण कोंडुरु राजू को रान्या राव से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। एक स्पेशल कोर्ट ने तरुण कोंडुरु राजू को पांच दिनों के लिए डीआरआई की हिरासत में भेज दिया। जांच एजेंसी ने रान्या राव के जब्त मोबाइल फोन और लैपटॉप से ​​सबूत पेश किए।

कोर्ट में रो पड़ी रान्या राव

डीआरआई ने रान्या राव को किया था अरेस्ट

डीआरआई ने 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रान्या राव को 14.8 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया। इसकी कीमत 12.56 करोड़ है। अधिकारियों का आरोप है कि उसने दुबई से सोने की तस्करी की थी। गिरफ्तारी एक टीप के आधार पर की गई। उसकी गिरफ्तारी होने के बाद रान्या राव के लावेल रोड अपार्टमेंट पर छापेमारी की गई। इसमें कुछ और सोना बरामद हुआ। जांच करने वाली टीम को शक है कि उसने कस्टम की जांच से बचने के लिए अपने सौतेले पिता रामचंद्र राव के साथ अपने संबंधों का फायदा उठाया। रिपोर्ट बताती है कि उसने 15 दिनों के अंदर दुबई की चार यात्राएं कीं। सिर्फ दुबई नहीं, इन देशों की भी यात्रा कर चुकी है रान्या