Karnataka Government: भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने आज शाम कर्नाटक के नए सीएम के तौर पर शपथ ली। कर्नाटक के गवर्नर वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इससे पहले येदियुरप्पा ने बताया कि उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी और सिद्धारमैय्या को भी निमंत्रण पत्र भेजा है।येदियुरप्पा चौथी बार कर्नाटक के सीएम बने हैं।
बता दें कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार के इस्तीफे के बाद कर्नाटक में भाजपा सरकार बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार की सुबह राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया है। राज्यपाल से मुलाकात के बाद येदियुरप्पा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज शाम 6 बजे शपथग्रहण समारोह होगा।
इससे पहले मीडिया में ऐसी खबरें आयी थी कि भाजपा ने येदियुरप्पा को अभी तक सरकार बनाने की इजाजत नहीं दी है, लेकिन येदियुरप्पा ने बगावती तेवर दिखाते हुए सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। हालांकि पार्टी में किस स्तर पर और किस बात के लिए मतभेद उभरे हैं, इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है।
उल्लेखनीय है कि 18 विधायकों के बागी रुख के बाद कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस सरकार अल्पमत में आ गई थी, जिसके बाद कुमारस्वामी को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। मंगलवार को कुमारस्वामी ने इस्तीफा दिया है।
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा शपथ ग्रहण के अगले दिन अपने गृह जनपद मांड्या जाएंगे। वह मांड्या के विभिन्न मंदिरों में पूजन अर्चन करेंगे।
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा शपथ ग्रहण के अगले दिन अपने गृह जनपद मांड्या जाएंगे। वह मांड्या के विभिन्न मंदिरों में पूजन अर्चन करेंगे।
येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 6 हजार वार्षिक किसानों को देने और 100 करोड़ बुनकर लोन माफ करने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि किसानों को इस योजना की पहली किश्त में 4 हजार दिए जाएं।
येदियुरप्पा ने शपथ लेने के बाद कहा कि वह कल दिल्ली आएंगे और अमित शाह से विमर्श के बाद कैबिनेट का गठन करेंगे।
कर्नाटक में सीएम पद की शपथ ले चुके भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा 29 जुलाई को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे और इसके बाद वह फाइनेंस बिल पास करेंगे।
राजभवन के लिए निकले बीएस येदियुरप्पा, कुछ देर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
बीएस येदियुरप्पा सीएम पद की शपथ लेने से पहले बेंग्लुरू के कादू मल्लेश्वर मंदिर पहुंचे। वह आज शाम 6 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
बीएस येदियुरप्पा अपने घर से बीजेपी ऑफिस के लिए निकल चुके हैं। वह आज ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
येदियुरप्पा नेशनल मिलिट्री मेमोरियल पहुंचे
कांग्रेस पार्टी ने बीएस येदियुरप्पा पर निशाना साधा है और एक ट्वीट करते हुए कहा कि 'येदियुरप्पा आदर्श भ्रष्टाचारी हैं और जेल होकर आ चुके हैं। उन्होंने अपनी खरीद-फरोख्त की खासियत का इस्तेमाल कर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया है।' प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडु ने येदियुरप्पा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का बायकॉट करने को कहा है।
जनता दल सेक्यूलर ने भाजपा को विधायकों की खरीद-फरोख्त करने वाली पार्टी करार दिया है। एक ट्वीट में जेडीएस ने कहा कि 'आज कर्नाटक के इतिहास का काला दिन है। भाजपा के असंवैधानिक कामों के चलते आज लोकतंत्र धीमे-धीमे मर रहा है।'
राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने बताया कि चूंकि वह पहले से ही विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं, ऐसे में फिर से नेता चुनने के लिए पार्टी विधायकों की बैठक नहीं बुलायी गई।
भाजपा नेता और कर्नाटक से सांसद शोभा करांदलजे का कहना है कि आज बीएस येदियुरप्पा जी ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है और पार्टी हाई कमान का उन्हें समर्थन प्राप्त है। विधानसभा में संख्या बल कोई परेशानी नहीं है और बागी विधायक भी यदि चाहें तो भाजपा में शामिल हो सकते हैं। पार्टी उनका स्वागत करेगी।
भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने आज राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। येदियुरप्पा आज शाम 6 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। अब खबर आयी है कि येदियुरप्पा को 31 जुलाई तक विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा।
कुमारस्वामी सरकार के 18 विधायकों के बागी रुख के चलते कांग्रेस-जेडीएस सरकार को सत्ता गंवानी पड़ी। फिलहाल इन बागी विधायकों का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है।
कर्नाटक में पिछले काफी दिनों से रस्सा-कशी का दौर चल रहा था। 18 विधायकों के बागी रुख के बाद कुमारस्वामी सरकार को सत्ता से जाना पड़ा और काफी दिनों के गतिरोध के बाद बीते मंगलवार को ही कुमरास्वामी ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था।
बताया जा रहा है कि येदियुरप्पा गवर्नर से मुलाकात के लिए पहुंचे हैं, लेकिन पार्टी नेतृत्व की तरफ से अभी तक उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गई है।
बीएस येदियुरप्पा आज शाम 6 बजे ही सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।
कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा शुक्रवार सुबह राज्यपाल से मिलने उनके आवास पहुंचे। येदियुरप्पा का कहना है कि वह आज ही गवर्नर के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर देंगे।