Karnataka: कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने चुनावी वादे को पूरा करते हुए बुधवार को मैसूर में ‘गृह लक्ष्मी’ योजना की शुरुआत की है। लॉन्चिंग इवेंट के दौरान सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के साथ कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहे। इस योजना के तहत सरकार एपीएल, बीपीएल कार्ड रखने वाले 1.1 करोड़ परिवारों की महिला मुखियाओं को 2,000 रुपये की मासिक सहायता मुहैया कराएगी। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह यह योजना कर्नाटक की महिलाओं के लिए जो इस प्रदेश की शक्ति है। कर्नाटक सरकार ने 100 दिन में अपने वादे पूरे कर दिए हैं।

क्या है गृह गृह लक्ष्मी योजना? 

कर्नाटक सरकार ने FY-23 में ‘गृह लक्ष्मी’ कार्यक्रम के लिए ₹17,500 करोड़ निर्धारित किए हैं। ‘गृह लक्ष्मी’ योजना कांग्रेस की चुनाव से पहले किए गए पांच वादों में से एक वादा है।

कांग्रेस ने चुनाव अभियान के दौरान जो पांच वादे किए थे उनमें से से तीन  ‘शक्ति’, ‘गृह ज्योति’ और ‘अन्न भाग्य’ को लागू कर दिया है और ‘गृह लक्ष्मी’ चौथी योजना है।  पांचवी है ‘युवा निधि’ योजना जो राज्य के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करती है, राहुल गांधी कार्यक्रम के दौरान कहा कि सभी योजनाएं पूरी तरह से लागू कर कांग्रेस ने अपने वादे निभाए हैं।

 इस योजना के तहत परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपए का मासिक भत्ता मिलेगा। BPL,APL और राशन कार्ड पर महिलाएं इस योजना का फायदा उठा सकती हैं।

 योजना के तहत वह महिलाएं पात्र नहीं होंगी जो महिला सरकारी कर्मचारी हैं, टेक्स देती हैं, वे परिवार जिनके पति आयकर देते हैं या जीएसटी रिटर्न दाखिल करते हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि कर्नाटक ने पूरे देश को रास्ता दिखाया है।

गृह लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़:

BPL Card / APL Card / अंत्योदय कार्ड

बैंक विवरण

बैंक से लिंक आधार कार्ड</p>

आधार से जुड़ा फ़ोन नंबर

गृह लक्ष्मी योजना के लिए पंजीकरण ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है।