यूपी के कानपुर में 3 जून को हुई झड़प को लेकर कानपुर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। बता दें कि 6 जून को कानपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर झड़प में शामिल 40 संदिग्धों का पोस्टर जारी किया है। पुलिस ने संदिग्धों की तलाश करने में लोगों से मदद की अपील की है। वहीं पुलिस ने संदिग्धों की जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखने का ऐलान किया है।
कानपुर हिंसा को लेकर सोमवार को कानपुर के संयुक्त आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने जानकारी दी कि अब तक 38 लोगों को गिरफ़्तार किया है। वहीं जिस पेट्रोल पंप से खुले में पेट्रोल दिया गया उसके खिलाफ डीएम के आदेश पर विधिक कार्रवाई के आदेश दिये गये हैं। बता दें कि कानपुर दंगे को लेकर पुलिस ने 15 सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि ये हैंडल्स यूपी के तमाम जिलों से संबंध रखते हैं।
पुलिस का कहना है कि इन हैंडल्स से आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की गई थी। इसके चलते 8 लोगों के खिलाफ और 15 हैंडल्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रख रही है।
हिंसा के मास्टरमाइंड से मिले अहम सुराग: बता दें कि कानपुर हिंसा में मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी का फोन पुलिस के हाथ लगा है। जिससे कई अहम सुराग पुलिस को मिले हैं। हाशमी के फोन में 141 व्हाट्सएप ग्रुप मिले हैं। व्हाट्सएप चैट से पता चला है कि कानपुर में बंद को लेकर ताजा जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप्स में शेयर की जा रही थी। इसमें बताया जा रहा था कि कानपुर में कहां-कहां मार्केट बंद हुई हैं।
इन ग्रुप के मेम्बर्स बाजार बंद को लेकर फोटो और वीडियो भेज रहे थे। पुलिस का कहना है कि नमाज अदा करने के लिए आसपास की मस्जिदों में लोगों को बुलाया गया था।
वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कानपुर के मामले पर कहा, “यूपी सरकार कानपुर मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है और उच्चस्तरीय जांच चल रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और विभिन्न राजनीतिक दल अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए जो भी बयान दे रहे हैं उसे हम उचित नहीं समझते।”
बता दें कि कानपुर में 3 जून को दो समुदायों में हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें पुलिस पर भी पत्थरबाजी की घटनाएं हुईं थी। गौरतलब है कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर मुस्लिम संगठनों ने कानपुर में बंद का ऐलान किया था। इसी दौरान हिंसा शुरू हो गई।