प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कानपुर में 11 हजार करोड़ रुपये लागत की कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम खंड की शुरुआत की। मोदी ने इस दौरान मेट्रो रेल से यात्रा की और उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी ने बाकायदे एक यात्री की तरह मेट्रो का टिकट खरीदा, उसके बाद उस पर सवार हुए। इस पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया और लिखा, “सिंपलीसिटी इज द बेस्ट, कानपुर मेट्रो में सफर के लिए पीएम मोदी ने खरीदा टिकट।” उनके इस ट्वीट पर कई अन्य लोगों ने भी कमेंट किए हैं।
अमर गुप्ता @amarg1966 नाम के यूजर ने लिखा, “हां, 12 करोड़ की मेबैक कार में 15 लाख रुपये के स्पेक्स पहनकर, मोवेडो घड़ी और केनेथ कोल के जूते पहनकर चलते हैं। अद्भुत!” शिवम @ShivamI0S नाम के यूजर ने लिखा, “राम नाम जपना पराया काम अपना।” महेंद्र @Mahendra_India1 नाम के यूजर ने लिखा, “इतना भी नहीं फेंकना चाहिए सभी को पता है पीएम को ट्रेवल करने के लिए टिक्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी।”
इससे पहले, मोदी ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। सरकारी बयान के अनुसार, मेट्रो परियोजना दो चरणों में पूरी होगी एवं दो कॉरिडोर होंगे। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के 32.6 किलोमीटर लंबे दोनों कॉरिडोर में कुल 30 मेट्रो स्टेशन होंगे। बयान में कहा गया कि मेट्रो से एक बार में 974 यात्री सफर कर सकेंगे और ट्रेन की रफ्तार 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। इसके अनुसार, पहले कॉरिडोर की लंबाई भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर से नौबस्ता तक 24 किलोमीटर की होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने और कानपुर मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत करने के लिए कानपुर पहुंचे थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां विमानतल पर उनका स्वागत किया। मोदी विमानतल से आईआईटी पहुंचे और इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी भी मौजूद रहे।
कानपुर में मंगलवार को कार्यक्रम से पहले अचानक बारिश शुरू हो जाने से पीएम मोदी के रूट में थोड़ा बदलाव करना पड़ा था। इसकी वजह से उन्हें हवाई अड्डे से आईआईटी तक सड़क मार्ग से जाना पड़ा।