उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दोस्ताना क्रिकेट मैच हिंसा में तब्दील हो गया। क्रिकेट मैच के दौरान बैट्समैन को बॉलर ने बोल्ड कर दिया और इससे खफा होकर बैट्समैन ने बॉलर की हत्या कर दी। ये घटना कानपुर जिले के घाटमपुर इलाके की है। दरअसल बैटिंग कर रहा हरगोविंद बॉलर सचिन की गेंद पर बोल्ड हो जाता है और फिर बैट्समैन आउट होने की बात नहीं मानता है। इसी बात पर सचिन और हरगोविंद के बीच झगड़ा शुरू हो जाता है।
बैट्समैन ने भाई के साथ मिलकर की बॉलर की हत्या
देखते ही देखते हरगोविंद अपने भाई बृजेश के साथ मिलकर सचिन को पीटने लगता है और फिर उसका गला दबा देता है। इसके बाद सचिन वहीं पर गिर जाता है और कुछ देर बाद उसका शरीर हरकत करना बंद कर देता है। जैसे ही घटना की जानकारी सचिन के परिवार को होती तुरंत वे घटनास्थल पर पहुंचते हैं और उसे अस्पताल लेकर जाते हैं। लेकिन सचिन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घाटमपुर के एसीपी दिनेश शुक्ला (Ghatampur ACP Dinesh Shukla) के मुताबिक दोनों आरोपी बंजारा समुदाय के हैं और आपस में रिश्तेदार हैं। उन्होंने बताया कि सचिन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि अभी दोनों आरोपी भाई फरार हैं और पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। दिनेश शुक्ला ने बताया कि जैसे ही तहरीर दी जाती है तुरंत एफआईआर दर्ज की जाएगी।
मैच में लगी थी 10 रुपये की शर्त
बताया जाता है कि मैच में 10 रुपये की शर्त लगी थी और हरगोविंद और सचिन एक ही गांव के हैं। जब डॉक्टरों ने अस्पताल में सचिन को मृत घोषित कर दिया, उसके बाद परिजन शव लेकर घर चले आये और खूब हंगामा किया परिजन जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने को लेकर मांग करते रहे इसके बाद सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह भी फोर्स लेकर पहुंचे और पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में लिया। काफी मनाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए।
