जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर प्लेन में ‘हमला’ करने वाले मानस डेका भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का स्वागत करने वालों में नजर आए। डेका असम के उन युवाओं के संगठन का नेतृत्व कर रहे थे, जिन्होंने पुणे में अमित शाह का स्वागत किया। शाह वहां पर ‘प्रमोद महाजन स्किल एंड एंटरप्रनोयर मिशन’ के समारोह में शामिल होने आए थे। हालांकि, दल ने समारोह में हिस्सा नहीं लिया और वे जल्द ही वहां से चले गए थे। डेका पर कुमार ने आरोप लगाए थे कि उसने प्लेन में उनका गला दबाने की कोशिश की थी।

Read Also: कन्हैया कुमार का दावा- हवाई जहाज में एक शख्‍स ने गला दबाकर मेरी हत्‍या की कोशिश की

डेका ने समारोह के बाद अमित शाह के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सेल्फी भी पोस्ट की।

24 अप्रैल को कुन्हैया कुमार ने डेका पर आरोप लगाए थे कि पुणे में जेट एयरवेज की फ्लाइट में उसने उनका गला दबाने की कोशिश की थी। डेका पुणे में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है। हालांकि, बाद में पुलिस ने कन्हैया के इन आरोपों को झूठा बताया था। कन्हैया ने अपने ट्विट में डेका को भाजपा समर्थक भी बताया था।

Read Also: कन्हैया कुमार बोले- iPhone तो दूर की बात मोबाइल भी नहीं मेरे पास, अकाउंट में हैं 200 रुपए

Read Also: कन्हैया, उमर की हत्या के लिए पक्की हुई थी 10 लाख में डील, एडवांस देने के लिए जानी ने लिया लोन