Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दिल्ली में इंडिया गठबंधन (India Alliance) के तहत कांग्रेस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से जेएनयूएसयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को प्रत्याशी बनाया है जो कि आज प्रचार करने के लिए उस्मानपुर इलाके में गए थे। इस दौरान कन्हैया कुमार के गले में माला पहनने के बहाने से, एक शख्स उनके करीब आया और उसने माला पहनाने के बाद कन्हैया कुमार को थप्पड़ मार दिया। इसके चलते पूरे इलाके में अफरा तफरी की स्थिति हो गई।
वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला पार्षद छाया शर्मा के साथ भी बच्चेलू की की घटना सामने आई जिसको लेकर महिला पार्षद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाले इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवा कन्हैया कुमार के करीब आता है और पहले उन्हें एक बड़ा माला पहना है उसके बाद अचानक वह कन्हैया कुमार पर थप्पड़ मार कर हमला कर देता है।
युवक द्वारा कन्हैया कुमार को अचानक मारे गए थप्पड़ के चलते कन्हैया समर्थक वहां एक्टिव हो गए और उन्होंने तुरंत युवक को पकड़ लिया सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि थप्पड़ मारने वाले शख्स को कन्हैया समर्थक काफी बुरी तरह पीट रहे हैं।
मनोज तिवारी पर लगाए हमले के आरोप
कन्हैया कुमार के साथ हुए इस थप्पड़ कांड को लेकर अब उनके कार्यालय की तरफ से बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बीजेपी सांसद और कन्हैया कुमार के सामने प्रत्याशी मनोज तिवारी को इस हमले का जिम्मेदार बताया है।
कन्हैया कुमार के कार्यालय की तरफ से कहा गया कि कन्हैया को मिल रहे भारी जन समर्थन और हर के दर से बौखलाए मनोज तिवारी अपने साथी गुंडे बेचकर कन्हैया पर हमले की कोशिश कर रहे हैं हिंसा का जवाब जनता 25 में को वोट के जरिए देगी।