जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गाड़ी पर गुरुवार को नागपुर में पत्थर फेंके गए। हालांकि कन्हैया को किसी तरह की चोट नहीं आई है लेकिन गाड़ी का शीशा टूट गया। पुलिस ने इस मामले में बजरंग दल के पांच लोगों को हिरासत में लिया है। नेशनल कॉलेज में उन पर चप्पल फेंकी गई। कॉलेज में ही उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने कन्हैया के कार्यक्रम के दौरान काफी हंगामा भी किया। कॉलेज में भाषण के दौरान कन्हैया ने आरएसएस पर निशाना साधा था। बता दें कि नागपुर में ही आरएसएस का मुख्यालय है।
Bajrang dal workers pelt stones at Kanhaiya Kumar’s car as he arrived in Nagpur. Police detain five persons. pic.twitter.com/uZ60ath5f6
— ANI (@ANI_news) April 14, 2016
कन्हैया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रमों के चलते बुधवार को नागपुर गए थे। कन्हैया को प्रोग्रेसिव स्टूडेंटस यूथ एक्शन कमिटी ने बुलाया है। नागपुर में कन्हैया गुरुवार को सबसे पहले दीक्षाभूमि गए। इसके बाद दोपहर में एक मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। वामपंथी पार्टियों समेत कई संगठनों ने कन्हैया कुमार के कार्यक्रमों को समर्थन दिया है। वहीं एबीवीपी ने चेतावनी दी है कि कन्हैया को भाषण नहीं देने दिया जाएगा।
Protesters raise ‘Kanhaiya Kumar Murdabad’ slogans at his program in Nagpur pic.twitter.com/6fs3o1JFQY
— ANI (@ANI_news) April 14, 2016
बता दें कि कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मामला दर्ज चल रहा है। उन पर आरोप है कि जेएनयू में उनकी मौजूदगी में देश विरोधी नारे लगाए गए। इसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। बाद में दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें छह महीने की जमानत दी थी।