मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बीजेपी में जाने को लेकर सियासी अटकलें जारी हैं। वह शनिवार को राजधानी दिल्ली आए तो कहा गया कि उनकी मुलाकात कुछ बीजेपी नेताओं से होने वाली है और वह जल्द ही बीजेपी का दामन थाम लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब मीडिया ने उनसे पूछा तो कमलनाथ ने कहा कि अगर कुछ हुआ तो वह सबसे पहले मीडिया को बताएंगे। आज फिर कांग्रेस नेता का सामना मीडिया से हुआ, इस दौरान उन्होंने अपनी बात को दोहराया और आगे बढ़ गए।
तेरहवीं में जा रहा हूं, आप भी चलो…
पूर्व सीएम कमलनाथ से आज फिर जब मीडिया ने उनके बीजेपी में जाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा,”मैं आपको कल भी बता चुका हूं कि अगर ऐसा कुछ होगा तो मैं आपको सबसे पहले इन्फॉर्म करूंगा, लेकिन अभी तो मैं एक तेरहवीं में जा रहा हूं, आपको भी चलना है तो चलिए।
कमलनाथ से जब पूछा गया कि आपकी बातचीत बीजेपी के नेताओं से चल रही है तो उन्होंने कहा कि-‘मेरी तो कहीं बात नहीं हुई’। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी लगातार कमलनाथ के बीजेपी में जाने के सवाल को लगातार खारिज कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कमलनाथ कभी ऐसा कदम नहीं उठा सकते हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या कमल नाथ भाजपा में शामिल होंगे कांग्रेस नेता दिग्विजय ने कहा, “मैं लगातार कमलनाथ के संपर्क में हूं, कांग्रेस नेतृत्व उनसे चर्चा कर रहा है। उनके जैसा व्यक्ति, जिसने कांग्रेस से शुरुआत की, जिसे हम सभी इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा मानते हैं, उन्होंने हमेशा कांग्रेस का समर्थन किया और कांग्रेस पार्टी के स्तंभ रहे। वह केंद्र में कैबिनेट मंत्री, राज्य कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री रहे। उन्हें सभी पद मिले। मुझे नहीं लगता कि वह पार्टी छोड़ देंगे।”