कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में जा सकते हैं। ऐसी अटकलें बहुत तेजी से गर्दिश कर रही हैं। मध्य प्रदेश भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा ने एक दिन पहले यह दावा किया था कि कमलनाथ कांग्रेस से खफा चल रहे हैं। इस ही दौरान मीडिया के हाथ यह खबर लगी कि उनके दिल्ली आने का प्रोग्राम है और उनके बेटे नकुल नाथ ने सोशल मीडिया पर अपने बायो से कांग्रेस हटा दिया है, इससे इस चर्चा को और हवा मिल गई।
फिलहाल कमलनाथ की ओर से किसी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। कहा जा रहा है कि कमलनाथ आज देर शाम नई दिल्ली में होंगे और यहीं वह किसी तरह का कदम उठा सकते हैं। हालांकि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि यह महज अफवाह है और कमलनाथ कभी ऐसा कदम नहीं उठा सकते हैं।
दिग्विजय सिंह ने क्या कहा?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से जब कमलनाथ से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि यह महज़ अटकलें हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या कमल नाथ भाजपा में शामिल होंगे, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा,”कल रात मेरी कमलनाथ जी से बातचीत हुई। वह छिंदवाड़ा में हैं। वह वह व्यक्ति हैं जिन्होंने अपना राजनीतिक करियर नेहरू-गांधी परिवार के साथ शुरू किया था। आप उस व्यक्ति से सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी के परिवारों को छोड़ने की उम्मीद नहीं कर सकते।”
मध्यप्रदेश बीजेपी प्रमुख ने क्या कहा?
कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी प्रमुख वीडी शर्मा ने कहा, “तो आज मैं आपको माहौल बता रहा हूं, हमने अपने दरवाजे खुले रखे हैं क्योंकि कांग्रेस में ऐसे लोग हैं जिन्हें लगता है कि कांग्रेस भगवान राम का बहिष्कार करती है, जब कांग्रेस उनका अपमान करती है तो ऐसे लोग भी हैं जिन्हें इससे दुख होता है, जो परेशान होते हैं और उन्हें मौका मिलना चाहिए।”
शर्मा ने शुक्रवार को भोपाल में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ”आप जिनका नाम ले रहे हैं, अगर उनके दिल में दर्द है तो उनका भी स्वागत है।”
