Kalka Vidhan Sabha Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं। राज्य की 90 सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जबरदस्त उठा-पटक देखने के लिए मिली। हरियाणा की अहम सीटों में से एक कलका विधानसभा की सीट भी रही है। कांग्रेस के लिए ये सीट काफी अहम रही है क्योंकि इसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। ऐसे में कांग्रेस के गढ़ में इस बार बीजेपी का कमल खिल गया है। 7 चरणों में वोटों की गिनती पूरी हो गई है। बीजेपी की शक्ति रानी शर्मा ने कांग्रेस के प्रदीप चौधरी को हराया है। उन्हें 60612 वोट मिले हैं, जबकि प्रदीप 49729 वोट ही हासिल कर पाए। दोनों के बीच 10883 वोटों का फासला रहा।

क्या आ रहे हैं ईवीएम के रुझान

कालका विधानसभा के इतिहास की बात करें तो यहां 1967 से लेकर 2019 तक 14 चुनाव हो चुके हैं। यह सीट भजन लाल के प्रभाव वाली सीट मानी जाती है, जिसके चलते उनके बेटे चंद्र मोहन 4 बार जीत चुके हैं। 2014 में हुए चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल कर अपना खाता खोला था लेकिन 2019 में कांग्रेस के प्रदीप चौधरी ने इस सीट पर जीत हासिल की। कांग्रेस ने एक बार फिर सीटिंग विधायक प्रदीप चौधरी को टिकट दिया था, तो दूसरी ओर बीजेपी ने यहां से शक्ति रानी शर्मा को टिकट दिया है।

कालका विधानसभा चुनाव नतीजेवोट
पार्टीउम्मीदवार
बीजेपीशक्ति रानी शर्मा
कांग्रेसप्रदीप चौधरी

2019 विधानसभा चुनाव के नतीजे

साल 2019 के चुनाव परिणाम की बात करें तो इस सीट से पिछला चुनाव कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी 57,948 वोट के साथ जीते थे। दूसरे नंबर पर बीजेपी नेता प्रत्याशी लतिका शर्मा रही थीं। लतिका को 52,017 वोट मिले थे तीसरे नंबर पर इनोलो के सतिंदर सिंह रहे थे, उन्हें मजह 4963 वोट मिले थे।

हरियाणा विधानसभा चुनाव
उम्मीदवार का नाम पार्टी वोट
1लतिका शर्माबीजेपी52,017
2प्रदीप चौधरीकांग्रेस57,948

2014 विधानसभा चुनाव के नतीजे

बता दें कि बीजेपी ने केवल साल 2014 में एक बार यह सीट जीती थीं और 2019 में फिर बीजेपी से कांग्रेस ने कालका की बादशाहत छीन ली थी। ऐसे में अब यह देखना होगा कि क्या इस बार बीजेपी यह सीट अपने नाम कर पाती है, या फिर कांग्रेस फिर बाजी मार लेती है, या कोई तीसरा दल इन दोनों का ही खेल बिगाड़ सकता है।