मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों जारी राजनीतिक उठापटक के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भाजपा में शामिल हो गये। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में सिंधिया को पार्टी की सदस्यता दिलायी। इसपर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सिंधिया का मज़ाक उड़ाते हुए एक ट्वीट किया। जिसमें कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उन्हें सदस्यता न दिलाये जाने का मज़ाक उड़ाया है। कांग्रेस के इस ट्वीट पर यूजर्स सिंधिया की खिचाई करने लगे और उनकी तुलना भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से करने लगे।

सिंधिया के भाजपा जॉइन करने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया “महाराज बने चौकीदार: कांग्रेस में महाराज के अभिमान में जीने वाले अब चौकीदार की बिरादरी में शामिल होकर फक्र महसूस कर रहे हैं। वैसे ! शोर तो था कि मोदी जी और अमित शाह सदस्यता दिलायेंगे, पर नसीब में आये नड्डा और बीडी शर्मा। मतलब पहले ही दिन अपमान का घूँट..? आगे-आगे देखते जाईये।

पार्टी के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा “ज्योतिराज सिंधिया से तो अच्छे आडवाणी जी है जो आज भी अपने दिल पर 5 किलो का पत्थर रखकर बैठे हैं।” सचिन पायलट फैन क्लब नाम एक यूजर ने लिखा “छोड़ दूं अपनों को मुश्किल में, मैं इतना बेकार नहीं, खून है मुझमें गुर्जर का मैं सिंधिया सा गद्दार नहीं।” मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक और ट्वीट किया। इस बार पार्टी ने सिंधिया का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे पीएम मोदी को ललकारते दिखाई दे रहे हैं।

कांग्रेस ने ट्वीट किया “गर्दन कटी भी नहीं, पर झुक गये:कल तक जिस मोदी और बीजेपी की तानाशाही को ललकारते रहे, आज वहीं नतमस्तक होने को बेक़रार हैं। उसूलों के लिये नहीं, लाभ के लिये टकरा गये, ज़िंदा दिखने की आड़ में, क़ातिलों के पास आ गये।