जून में सामने आए राहत भरे आंकड़ों के दौरान हुए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि उस दौरान हर चौथा व्यक्ति कोरोना की चपेट में आया था। इनमें सबसे ज्यादा 14 से 60 वर्ष के आयु के लोग शामिल हैं। संक्रमित होने वालों में पुरुष मरीज ज्यादा रहे। बता दें कि यह आंकड़े दूसरी लहर के उतरने के समय एक जून से 30 जून के बीच एकत्र किए गए थे।

जून माह में 7804 लोगों का कोरोना का संक्रमण हुआ। दिल्ली सरकार के आंकड़ों का अध्ययन चार आयु वर्ग के आकलन पर आधारित है। रिपोर्ट के मुताबिक 60 वर्ष से अधिक आयु के 1178 मामले इस माह सामने आए हैं। इन मामलों में 713 पुरुष और 465 महिलाएं शामिल थीं। जबकि 30 से 60 वर्ष की आयु वर्ग का आंकड़ा इस दौरान 3686 दर्ज किया गया है, जो सभी आयु वर्ग की तुलना में सर्वाधिक है। इन लोगों में 2368 पुरुष और 1318 महिलाएं मिली हैं। गतिविधियों को दी गई मंजूरी के बाद इस आयु वर्ग के लोगों ने ही अपने व्यवसाय व अन्य कार्यों की वजह से बाहर आना-जाना शुरू किया था। वहीं 18 से 30 आयु वर्ग का युवा वर्ग भी संक्रमण की चपेट में आ रहा है।

जून माह में 2646 मामले सामने आए हैं। इस श्रेणी में 1627 पुरुष व 1019 महिलाएं शामिल हैं। 14 वर्ग तक के आयु वर्ग में 294 संक्रमण के मामले मिले हैं, इनमें 165 लड़के व 129 लड़कियां शामिल हैं।

चौबीस घंटे में 93 मामले, दो की मौत
दिल्ली में शुक्रवार को आए कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की तुलना में अच्छी संख्या में मरीज ठीक होकर घर गए हैं। 24 घंटे में संक्रमण के 93 मामले सामने आए हैं और दो मरीजों की मौत हुई है। शुक्रवार को संक्रमण की दर 0.13 फीसद रही। इस दौरान 407 मरीज ठीक हुए हैं। अब दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 1041 तक आ गई है।

इस समय 313 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज घर में एकांतवास में किया जा रहा है। जबकि 623 अस्पताल, कोविड केयर सेंटर में 11 और कोविड हेल्थ सेंटर में एक मरीज का इलाज किया जा रहा है। दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को 73565 लोगों की कोरोना संक्रमण जांच की गई थी। इनमें 51317 आरटीपीसीआर व 22248 एंटीजन जांच शामिल हैं।