प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीन दिन के अमेरिका दौरे के बाद अब मिस्त्र रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा कई मायनों में खास मानी जा रही है। शुक्रवार को पीएम मोदी के अमेरिका दौरे का तीसरा दिन था और इस दौरान उन्होंने उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उनके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (American President Joe Biden) भी मौजूद थे। जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खास गिफ्ट दिया और इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे।

पीएम मोदी ने बिजनेस लीडर्स के साथ की मीटिंग

शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति उद्योगपतियों और बिजनेस लीडर्स के साथ मीटिंग कर रहे थे। उसी दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को स्पेशल AI टी शर्ट गिफ्ट की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर पर साझा किया। यह टी-शर्ट लाल रंग की है और उस पर लिखा है “The Future is AI: America & India”

पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जब ये टी शर्ट गिफ्ट कर रहे थे, उस दौरान अगल-बगल बैठे उद्योगपति तालियां बजा रहे हैं। इसके अलावा दोनों नेता मुस्कुरा रहे हैं। पीएम मोदी और जो बाइडेन के साथ इस मीटिंग में एप्पल के सीईओ टिम कुक, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद समेत कई लोग मौजूद थे।

पीएम मोदी ने गिफ्ट लेते हुए एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की और लिखा, “भविष्य AI का है, चाहे वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) हो या अमेरिका – इंडिया! जब हम एक साथ मिलकर काम करते हैं तो इससे हमारा राष्ट्र मजबूत होता है और पूरे पृथ्वी को फायदा होता है।”

कमला हैरिस और एंटनी ब्लिंकन से पीएम मोदी की मुलाकात

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से भी मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने भव्य स्वागत के लिए दोनों नेताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि एक बार फिर से स्टेट डिपार्टमेंट में आप सभी के बीच उपस्थित होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।