जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में अफजल गुरु के समर्थन में प्रदर्शन और राष्‍ट्रविरोधी नारेबाजी को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को इस मामले में गहमागहमी रही। जानिए बुधवार को इस मामले में क्‍या हुआ:

राहुल गांधी के खिलाफ PIL दायर: कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जेएनयू छात्रों का समर्थन करने के मामले में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका इलाहाबाद हार्इकोर्ट में दायर की गई है। कोर्ट ने याचिका मंजूर कर ली है। इस पर मार्च में सुनवाई होगी।

पटियाला हाउस कोर्ट में वकीलों के दो गुट भिड़ेपटियाला हाउस कोर्ट में कन्‍हैया कुमार के समर्थक और विपक्षी वकीलों में भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों दलों में धक्‍का मुक्‍की हुई। वकीलों के एक दल ने तिरंगा फहराकर वंदे मातरम के नारे लगाए।

मुंबई के पत्रकार भी निकालेंगे मार्च: दिल्‍ली में कोर्ट में पत्रकारों पर हमले के विरोध में मुंबई के पत्रकार भी मार्च निकालेंगे। इसके तहत शाम तीन बजे मार्च निकाला जाएगा। इसी बीच नोआम चोमस्‍की और ओरहान पामुक जैसे दिग्‍गज साहित्‍यकारों ने भी जेएनयू छात्रों का समर्थन किया है।

जेटली की विपक्षी नेताओं के साथ फोटो वायरल: सर्वदलीय बैठक के बाद वित्‍त मंत्री अरुण जेटली की तीन विपक्षी नेताओं के साथ ली गई एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब चल रही है। इस तस्‍वीर में जेटली के साथ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और सीपीआई नेता डी राजा हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर ली गई इस तस्‍वीर में जेटली विपक्षी नेताओं को अपने मोबाइल में कुछ दिखा रहे हैं। हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि उन्‍होंने इन नेताओं को क्‍या दिखाया। NDTV के अनुसार जेटली ने अपने मोबाइल में तीनों नेताओं को जेएनयू विवाद से जुड़े कुछ वीडियो दिखाए।

बस्‍सी ने अटकलों पर सुनाया प्रदीप का भजन:दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर बीएस बस्‍सी ने जेएनयू मामले को लेकर चल रही अलग अलग खबरों पर कवि प्रदीप का ‘देख तेरे संसार की हालत’ भजन सुनाया। उन्‍होंने कहा कि हमारे पास सबूत है। हम उनके आधार पर कार्रवाई करेंगे। किसी के साथ पक्षपात नहीं कर रहे हैं। उनके अनुसार नारेबाजी में बाहर के लोग भी शामिल थे।

See Picsहड़ताल पर गए JNU शिक्षक, पढ़ाएंगे सिर्फ राष्‍ट्रवाद, सोराबजी बोले- ‘पाकिस्‍तान जिंदाबाद’ कहना देशद्रोह नहीं

सुप्रीम कोर्ट में लगाया वंदे मातरम का नारा: पटियाला हाउस कोर्ट में जेएनयू छात्र संघ अध्‍यक्ष कन्‍हैया कुमार की पेशी के दौरान पत्रकारों की पिटाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई क े के दौरान वकील राजीव तडाक ने वंदे मातरम का नारा लगाया। इस पर कोर्ट ने सख्‍ती दिखाई तो वकील ने माफी मांग ली। हालांकि कोर्ट से बाहर आने के बाद उनसे जब मीडिया ने पूछा कि क्‍या वे शर्मिंदा हैं तो ताडव ने कहा,’नहीं शर्मिंदा नहीं हूं।’ ताडक और उनके साथियों ने मीडियाकर्मियों से बात करने के दौरान भी वंदे मातरम और भारत माता की जय का नारा लगाया।

Read AlsoJNU विवाद: न्‍यायिक हिरासत में भेजे गए DU के पूर्व प्रोफेसर गिलानी, पढ़ें मंगलवार को और क्‍या-क्‍या हुआ

देश विरोधी नारेबाजी करने वालों की तलाश में छापेमारी: दिल्ली पुलिस ने जेएनयू परिसर में भारत विरोधी नारेबाजी करने वालों की तलाश में कई जगहों पर छापे मारे। पुलिस ने दिल्‍ली, बिहार, उत्‍तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र और जम्‍मू कश्‍मीर में छापेमारी की। पुलिस ने बताया कि उसने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है।

शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा, कन्‍हैया को रिहा करोभाजपा सांसद शत्रुघ्‍न सिंहा ने जेएनयू छात्र संघ अध्‍यक्ष कन्‍हैया कुमार को रिहा करने की मांग की। उन्‍होंने कहा कि कन्‍हैया ने कुछ देश विरोधी नहीं कहा। शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने ट्वीट कर कहा,’हमारे बिहारी लड़के जेएनयू छात्र संघ अध्‍यक्ष कन्‍हैया का भाषण सुना है। उसने देश के खिलाफ या संविधान के विरोध में कुछ नहीं कहा। उम्‍मीद और प्रार्थना करता हूं कि वह जल्‍द रिहा हो जाए। जितना जल्‍दी रिहा हो बेहतर है।’

JNU विवाद से जुड़ी सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें