दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेएनयू विवाद पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्‍होंने चिट्ठी में लिखा कि जेएनयू काे आतंकी गढ़ के रूप में पेश न किया जाए। बेगुनाहों को रिहा किया जाए जबकि दोषियों की पहचान कर उन्‍हें सजा दी जाए। केजरीवाल ने कहा कि राष्‍ट्रवाद के नाम पर डर पैदा करना सही नहीं है।

इसके साथ ही उन्‍होंने भाजपा विधायक ओपी शर्मा पर भी कार्रवाई करने की मांग की। केजरीवाल ने कहा कि आप कम से कम एक बार ओपी शर्मा को डांट दीजिए। वे इसके बाद फिर ऐसा नहीं करेंगे। ऐसा नहीं होने पर उन्‍हें लगेगा कि भाजपा और केन्‍द्र सरकार भी उनका समर्थन कर रही है। इस दौरान केजरीवाल ने ओपी शर्मा को उपद्रवी और अराजक तत्‍व करार दे दिया।

Read Alsoमोदी को निशाना बनाकर किए ट्वीट पर केजरीवाल का उड़ा मजाक, लोगों ने बताया हिंदू विरोधी

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से चुप्‍पी तोड़ने की अपील भी की। उन्‍होंने कहा, अगर आप सही कदम उठाएंगे तो पूरा देश आपकी सराहना करेगा और सभी पार्टियां भी आपका साथ देंगी।

जेएनयू विवाद में मंगलवार को क्या-क्या हुआ जानने के लिए क्लिक करें…