दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेएनयू विवाद पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्‍होंने चिट्ठी में लिखा कि जेएनयू काे आतंकी गढ़ के रूप में पेश न किया जाए। बेगुनाहों को रिहा किया जाए जबकि दोषियों की पहचान कर उन्‍हें सजा दी जाए। केजरीवाल ने कहा कि राष्‍ट्रवाद के नाम पर डर पैदा करना सही नहीं है।

 Arvind Kejriwal, Narendra Modi, JNU Row, OP Sharma, kejriwal letter to PM modi, kejriwal PM modi, BJP MLA OP sharma

इसके साथ ही उन्‍होंने भाजपा विधायक ओपी शर्मा पर भी कार्रवाई करने की मांग की। केजरीवाल ने कहा कि आप कम से कम एक बार ओपी शर्मा को डांट दीजिए। वे इसके बाद फिर ऐसा नहीं करेंगे। ऐसा नहीं होने पर उन्‍हें लगेगा कि भाजपा और केन्‍द्र सरकार भी उनका समर्थन कर रही है। इस दौरान केजरीवाल ने ओपी शर्मा को उपद्रवी और अराजक तत्‍व करार दे दिया।

Read Alsoमोदी को निशाना बनाकर किए ट्वीट पर केजरीवाल का उड़ा मजाक, लोगों ने बताया हिंदू विरोधी

 Arvind Kejriwal, Narendra Modi, JNU Row, OP Sharma, kejriwal letter to PM modi, kejriwal PM modi, BJP MLA OP sharma

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से चुप्‍पी तोड़ने की अपील भी की। उन्‍होंने कहा, अगर आप सही कदम उठाएंगे तो पूरा देश आपकी सराहना करेगा और सभी पार्टियां भी आपका साथ देंगी।

जेएनयू विवाद में मंगलवार को क्या-क्या हुआ जानने के लिए क्लिक करें…