JNU Students Protest, JNU Violence: दिल्ली स्थित जेएनयू में हुई हिंसा के बाद आरएसएस से जुड़ी संस्था अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। कैंपस के अंदर नकाबपोशों द्वारा पीटे जाने के बाद कई छात्रों ने एबीवीपी पर हमला करने का आरोप लगाया है। अब बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी एबीवीपी को घेरा है। अभिनेत्री ने ट्वीट कर कहा है कि ‘हम ना कहते थे??!?!????!!!! ABVP की पकड़ी चोरी, हाथ में rod, बग़ल में छूरी! ख़ुद ही बता दिया!’

दरअसल अभिनेत्री ने टाइम्स नाऊ चैनल पर हुए एक डिबेट के हिस्से का वीडियो भी पोस्ट किया है। जिसके आधार पर उन्होंने अपनी बात कही है। इस डिबेट के दौरान चैनल की एंकर मोबाइल पर एक वीडियो दिखा रही हैं जिसमें दो लोग हाथ में डंडा लेकर खड़े नजर आ रहे हैं। डिबेट में एबीवीपी का पक्ष रखने आई महिला से एंकर सवाल करती हैं आखिर यह लोग डंडा लेकर क्यों खड़े हैं और क्या यह एबीवीपी के कार्यकर्ता हैं? इस सवाल पर महिला कहती हैं कि उस वक्त काफी अफवाह फैल गई थी कि हिंसा हो रही है और एसिड अटैक की बात भी सामने आ रही थी। महिला आगे यह बात मानती हैं कि यह दोनों लड़के एबीवीपी के कार्यकर्ता हैं और साथ ही साथ यह भी कहती हैं कि इन दोनों ने आत्मरक्षा में लाठी पकड़ रखा है।

डिबेट के दौरान एबीवीपी के एक कार्यकर्ता विकास पटेल का नाम भी सामने आता है। जो इस तस्वीर में डंडा लेकर खड़ा नजर आ रहा है। हालांकि आरएसएस के समर्थन में डिबेट कर रही महिला कहती हैं कि विभिन्न व्हाट्सऐप ग्रुप पर यह मैसेज भेजा गया था कि आप बिना हथियार के बाहर ना जाएं…इसीलिए उन्होंने अपने सेल्फ डिफेंस में डंडा पकड़ रखा था।

बहरहाल आपको बता दें कि जेएनयू कैंपस में हुई मारपीट में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष समेत कई प्रोफेसर्स घायल हो गए हैं। इन सभी ने एक सुर में आरएसएस से जुड़े संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले में अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

JNU: किसी का सिर फोड़ा तो किसी के तोड़े हाथ-पैर, गुंडों ने लड़कियों और प्रोफेसर्स को भी नहीं छोड़ा