जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी और सेना की चिनार कॉर्प्स के शीर्ष अधिकारी आज दोपहर 2 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रें करने जा रहे हैं। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोई अहम ऐलान होने का अनुमान जताया जा रहा है। दरअसल कश्मीर में बीते दिनों केन्द्र सरकार ने 10,000 अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की थी। जिसके बाद से ही कश्मीर में अफवाहों का बाजार गर्म है।
अफवाहें हैं कि सरकार आर्टिकल 35ए में कुछ बदलाव कर सकती है! हालांकि सरकार की तरफ से कहा गया है कि आगामी विधानसभा चुनावों के चलते सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि राज्य की आंतरिक सुरक्षा की समीक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। अब गुरुवार को भी सरकार ने 25,000 अतिरिक्त जवानों को जम्मू कश्मीर भेजा है। खास बात ये है कि सरकार ने सेना और एयर फोर्स को अलर्ट पर रखा है।
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर इसे लेकर आशंका जतायी है और कहा है कि ‘कुछ तो अलग होने जा रहा है।’ दरअसल न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया था कि ‘कश्मीर घाटी में जारी मौजूदा स्थिति में सरकार ने सेना और एयर फोर्स को हाई अलर्ट पर रखा है।’ उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “कश्मीर में ‘क्या स्थिति है’, जो सेना और एयरफोर्स को अलर्ट पर रखा गया है? यह आर्टिकल 35ए या सीमाओं का निर्धारण नहीं हो सकता। जिस तरह का अलर्ट जारी किया गया है, उससे लग रहा है कि कुछ अलग होगा। ”
सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और अन्य यूनिट्स को एलओसी के नजदीक तैनात किया गया है और उन्हें पाकिस्तान की तरफ से होने वाली किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया है। भारतीय वायुसेना के फाइटर प्लेन गुरुवार शाम से ही जम्मू कश्मीर के ऊपर पेट्रोलिंग कर रहे हैं। सीआरपीएफ जवानों की शहरों के संवेदनशील इलाकों में तैनाती की गई है। शहर के सभी बाहर जाने वाले रास्तों पर सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती कर दी गई है।