Jind (Haryana) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: जींद विधानसभा सीट बीजेपी के नाम रही। बीजेपी के टिकट पर लड़ रहे कृष्ण लाल को बड़ी जीत मिली। उन्होंने कांग्रेस के महावीर गुप्ता को मात दी। डॉक्टर कृष्ण लाल मिधा को 68920 वोट मिले। वहीं कांग्रेस के महावीर गुप्ता को 53060 वोट मिले। कृष्ण लाल ने 15860 वोट से जीत हासिल की। निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप सिंह 7639 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वहीं आम आदमी पार्टी के वजीर ढांढा को 2078 वोट मिले।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था। हरियाणा की जींद विधानसभा सीट चर्चा में बनी हुई थी। बीजेपी के कृष्ण लाल ने जीत की हैट्रिक लगाई। पिछले दो चुनाव से यहां पर भाजपा ने जीत हासिल की है।

जींद विधानसभा सीट से बीजेपी ने वर्तमान विधायक कृष्णलाल मिड्ढा को उम्मीदवार बनाया था तो वहीं दुष्यंत चौटाला की जेजेपी ने धर्मपाल प्रजापत को उम्मीदवार बनाय। कांग्रेस ने महाबीर गुप्ता को उम्मीदवार बनाया था। जींद विधानसभा सीट कभी आईएनएलडी का गढ़ मानी जाती थी लेकिन 2014 के उपचुनाव से यहां पर बीजेपी जीत हासिल कर रही है।

2019 में बीजेपी को मिली थी जीत

2019 के विधानसभा चुनाव में जींद विधानसभा सीट से बीजेपी ने कृष्ण लाल मिड्ढा को उम्मीदवार बनाया था तो वहीं कांग्रेस ने अंशुल सिंगला और जेजेपी ने महावीर गुप्ता को उम्मीदवार बनाया था। बीजेपी को यहां पर 58,370 वोट मिले थे जबकि जेजेपी को 45,862 वोट मिले थे। कांग्रेस उम्मीदवार को 7,958 मिले थे। इस प्रकार से बीजेपी की 12,508 वोटों से जीत हुई थी।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
कांग्रेस अंशुल सिंगला7,958हारे
जेजेपीमहावीर गुप्ता45,862हारे
बीजेपीकृष्ण लाल मिड्ढा58,370जीते

उपचुनाव में बीजेपी की हुई थी जीत

2019 में ही जींद विधानसभा सीट से विधायक रहे आईएनएलडी नेता हरि चंद मिड्ढा का निधन हो गया था। इसके बाद यहां पर उपचुनाव हुआ। भाजपा ने कृष्ण लाल मिड्ढा को उम्मीदवार बनाया। वहीं जेजेपी ने दिग्विजय चौटाला को, जबकि कांग्रेस ने अपने कद्दावर नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को उतारा था। बीजेपी को 50,578 वोट मिले थे जबकि दिग्विजय सिंह चौटाला को 37,648 वोट मिले थे। वहीं सुरजेवाला तीसरे नंबर पर रहे थे। उन्हें 22,742 वोट मिले थे। इस प्रकार से यहां पर भाजपा की उपचुनाव में जीत हुई थी।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
जेजेपीदिग्विजय चौटाला 37,648हारे
कांग्रेसरणदीप सिंह सुरजेवाला22,742हारे
बीजेपीकृष्ण लाल मिड्ढा 50,578जीते