Jharkhand Floor Test: झारखंड की चंपई सोरेन सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है। फ्लोर टेस्ट के दौरान चंपई सोरेन सरकार के पक्ष में 47 वोट डाले गए जबकि उनकी सरकार के विरोध में 29 वोट डाले गए। कोर्ट के आदेश के बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा में बोलते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप साबित करने की चुनौती देते हुए कहा कि अगर आरोप साबित हो गए तो वह राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा साजिश रचे जाने के बाद राजभवन ने उनकी गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभायी। आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले में पिछले सप्ताह हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था।
News LIVE: झारखंड समेत देशभर की सियासी खबरों को पढ़ने के लिए बने रहिये jansatta.com के साथ
इरफान अंसारी से जब हेमंत सोरेन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “वो आएंगे, हमारे राम आएंगे”
#WATCH | Ranchi | After Floor Test, Jharkhand Congress MLA Irfan Ansari says, "…Our Incharge had also said that the performance of four ministers is not good and they will be removed. So, the High Command has to see this…"
— ANI (@ANI) February 5, 2024
"Wo aayenge, hamare Ram aayenge," he says when asked… pic.twitter.com/GPQEoPvA5w
बन्ना गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने जो साजिश रची थी उसका पर्दाफाश लोकतंत्र के पवित्र मंदिर में हो गया। उनके पास बहुमत नहीं था… वे लोकतंत्र की हत्या कर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहते थे। हमारे साथ 49 विधायक हैं…वे राज्य को राष्ट्रपति शासन की ओर ले जाने के लिए विधायकों को डराना, अपमानित करना और परेशान करना चाहते थे। लेकिन ये लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार है. यह मजबूती से जारी रहेगा। आने वाले समय में यह सरकार एक बार फिर वापस आएगी…
#WATCH | Ranchi | Jharkhand Minister Banna Gupta says, "The conspiracy that was hatched by the BJP was exposed in the holy temple of democracy. They didn't have a majority. They wanted to murder democracy and impose the President's Rule. We have 49 MLAs with us…They wanted to… pic.twitter.com/EX7W4Owo33
— ANI (@ANI) February 5, 2024
फ्लोर टेस्ट के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार हेमंत सोरेन के ब्लू प्रिंट पर आगे बढ़ेगी, लोगों के हित में काम किया जाएगा।
#WATCH | Ranchi | After Floor Test, Jharkhand CM Champai Soren says, "The blueprint of the schemes made by Hemant Soren will be worked on rapidly…We will work well in the interest of the people…"
— ANI (@ANI) February 5, 2024
On BJP leaders' remark that some JMM MLAs will leave the party soon, he says,… pic.twitter.com/CLJKv417oO
आलमगीर आलम ने कहा कि जो हमने सोचा था, वही हुई। हम बहुत जल्दी मंत्रिमंडल विस्तार करेंगे।
#WATCH | Ranchi | Jharkhand Minister Alamgir Alam says, "What happened in the Floor Test is what we had thought. We had approached the Governor with the Letter of Support on the first day itself. We had told him that 43 have signed it and we are 47 MLAs-strong…Today, the same… pic.twitter.com/ibdZn7EXk7
— ANI (@ANI) February 5, 2024
विश्वास मत हासिल करने के बाद विक्ट्री साइन बनाते चंपई सरकार में मंत्री आलमगीर आलम और बन्ना गुप्ता
Ranchi | Jharkhand Ministers Alamgir Alam and Banna Gupta show a victory sign as CM Champai Soren-led Jharkhand Government wins the Floor Test with the support of 47 MLAs. pic.twitter.com/pplBORdqaL
— ANI (@ANI) February 5, 2024
जेएमएम विधायक हफीजुल हसन ने कहा, ”…हम एहतियात के तौर पर वहां (हैदराबाद) गए थे और कुछ नहीं। हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। लेकिन यह झारखंड के लिए गर्व की बात है कि दूसरे राज्यों के नेता तो झुक गए लेकिन गुरुजी के बेटे ने आज झारखंड को एक अच्छा स्थान दिलाया। झारखंडी झुकने वाले नहीं हैं। यह पूरे देश में एक अच्छा संदेश गया है…”
#WATCH | Ranchi | After Jharkhand Floor Test, JMM MLA Hafizul Hassan says, "…We had gone there (Hyderabad) as a precaution and nothing else. There are no differences among us. But this is a matter of pride for Jharkhand that leaders of other states cowed down but the son of… pic.twitter.com/wFmefRzRzu
— ANI (@ANI) February 5, 2024
फ्लोर टेस्ट के बाद जेएमएम नेता और झारखंड के पूर्व सीएम को ईडी दफ्तर ले जाया गया।
#WATCH | Ranchi | Former Jharkhand CM and JMM Executive President Hemant Soren brought back to ED office after the Floor Test at the State Assembly. pic.twitter.com/X9LTMdElH7
— ANI (@ANI) February 5, 2024
महुआ माजी ने फ्लोर टेस्ट के बाद कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है। सभी विधायक एकजुट थे और ये संभव हुआ हेमंत सोरेन की चतुराई से…यहां असंभव संभव हो गया। मुझे लगता है ये एक उदाहरण बन गया है। जिन गैर-भाजपा राज्यों को खतरा है, वे सभी हेमंत सोरेन के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश करेंगे…शिबू सोरेन के बेटे ने बहादुरी दिखाई है…”
#WATCH | Ranchi | After the Floor Test in the Jharkhand Assembly, JMM MP Mahua Maji says, "This is the victory of democracy. All MLAs were united and this became possible due to the cleverness of Hemant Soren…Impossible became possible here. I think this has become an example.… pic.twitter.com/QivsJWapEf
— ANI (@ANI) February 5, 2024
झारखंड राज्य की 81 सदस्यों वाली विधानसभा में 47 विधायकों ने प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया जबकि 29 विधायकों ने इसके खिलाफ मतदान किया। निर्दलीय विधायक सरयू रॉय ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया। विधानसभा में मतदान के दौरान 77 विधायक उपस्थित रहे।
जयराम रमेश ने कहा कि किसी तरह का कोई संदेश नहीं था। हम पहले ही कह रहे थे कि हम अच्छे नंबर के साथ विश्वास मत जीतेंगे। हमारे समर्थन में 47 विधायक थे। ऑपरेशन कीचड़ फेल हो गया है। बीजेपी ने पहले हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया, फिर चंपई सोरेन की शपथ देरी से दिलवाई। उनके सारे सारे प्रयास खराब हो गए हैं।
#WATCH | Ranchi | On Champai Soren-led Jharkhand Government winning Floor Test, Congress General Secretary in-charge Communications Jairam Ramesh says, "There was no doubt. We were saying beforehand that we would win this Trust Vot with a good majority. 47 MLAs were in support.… pic.twitter.com/WYsJNfofYX
— ANI (@ANI) February 5, 2024
चंपई सोरेन सरकार ने फ्लोर टेस्ट जीत लिया है। उनकी सरकार के पक्ष में 47 वोट डाले गए जबकि 29 विधायक उनकी सरकार के विरोध में रहे।
#WATCH | CM Champai Soren led Jharkhand government wins floor test after 47 MLAs support him
— ANI (@ANI) February 5, 2024
29 MLAs in Opposition. pic.twitter.com/OEFS6DPecK
चंपई सोरेन सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। सरकार के पक्ष में 47 वोट डाले गए जबकि विरोध में 29 वोट डाले गए
झारखंड विधानसभा के स्पीकर ने विश्वास मत का समर्थन कर रहे विधायकों को अपने स्थान पर खड़ा होने के लिए कहा। इसके बाद सीएम चंपई और पूर्व सीएम हेमंत सहित तमाम जेएमएम और कांग्रेस विधायक खड़े हो गए।
झारखंड विधानसभा में थोड़ी देर में विश्वास मत पर वोटिंग होगी।
AJSU विधायक सुदेश महतो ने कहा कि हम सत्ता पक्ष की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करेंगे और फ्लोर टेस्ट की मांग के पीछे के कारणों पर बहस करेंगे। ऐसा करने (सत्तारूढ़ विधायकों को हैदराबाद भेजने) की कोई जरूरत नहीं थी। विपक्ष द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा था।
VIDEO | "We will discuss the current situation of the ruling party and debate the reasons behind seeking the floor test. There was no need to do this (relocation of ruling MLAs). No efforts were being made (by the opposition)," says ASJU (All Jharkhand Students Union) chief… pic.twitter.com/m8HsCwd57M
— Press Trust of India (@PTI_News) February 5, 2024
झारखंड के राजनीतिक घटनाक्रम पर बातचीत करते हुए बीजेपी के सांसद समीर ओरान ने कहा कि आज फ्लोर टेस्ट होने वाला है। हालांकि, विधायक एकजुट नहीं हैं इसलिए वे हैदराबाद और अन्य स्थानों पर जा रहे हैं। जनता भी सरकार को खारिज करने के मूड में है।
VIDEO | “Floor test is going to be conducted today. However, MLAs aren’t united that’s why they are going to Hyderabad and other places. The public is also in the mood to reject the government,” says BJP MP @SameerOraon16 on Jharkhand political developments. pic.twitter.com/KMGRgNMZLP
— Press Trust of India (@PTI_News) February 5, 2024
हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि वे मुझे सलाखों के पीछे डालकर सफल हो जाएंगे, तो यह झारखंड है जहां कई लोगों ने अपनी जान दी है। सोरेन ने कहा कि झारखंड के लोग तब से कुर्बानी दे रहे हैं, जब ये लोग आजादी के सपने भी नहीं देखते थे।
मुझे पता था कि रोड़े अटकाएंगे। मेरे हवाई जहाज से चलने से इन्हें तकलीफ है। कर्ज देने में भी आदिवासियों से भेदभाव किया जा रहा है। जब इन्हें कुछ नहीं मिला तो खाते खंगालने लगे हैं। हमने सिर झुकाकर चलना नहीं सीखा है। इनके सहयोगी लाखों-करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए हैं।
हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरे ऊपर गलत आरोप लगाए गए हैं। अगर आरोप साबित हुए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। विपक्ष साबित करे कि वो जमीन मेरे नाम पर है। हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, वक्त के लिए बचा कर रखे हैं। इनको घोटाले 2019 से नजर आ रहे हैं। विपक्ष नहीं चाहता कि दलित आदिवासी आगे बढ़ें।
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमें जंगल में जाने को कहा जा रहा है। उनका बस चले तो हमें जंगल में भेज दें। आगे भी ऐसा होता रहेगा। आदिवासियों के लिए इतनी घृणा क्यों है? मैं हार नहीं मानूंगा। मुझे जेल भेजने के इनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पहली बार किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की गई है। मेरी गिरफ्तारी में राजभवन भी शामिल था। 31 जनवरी देश की काली रात थी। मेरी गिरफ्तारी को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया।
विधानसभा में चंपई सोरेन बोले कि खनन का एक पत्थर हेमंत सोरेन ने नहीं हुई है। हेमंत की हर योजना गरीबों के लिए है। इसके बाद भी उन्हें घोटाले में फंसाया गया है। हेमंत सोरेन झारखंड के मन में हैं।
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने फ्लोर टेस्ट के दौरान अपने संबोधन में कहा कि सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है। हम मजदूरों को हवाई जहाज से लेकर आए। कोरोना काल में इस सरकार के कई महत्वपूर्ण कदम उठाए।
गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की ओर से दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट (HC) ने ईडी से जवाब मांगा है। HC ने 9 फरवरी तक जवाब दाखिल करने को कहा है। अगली सुनवाई 12 फरवरी को है।
झारखंड विधानसभा में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन अभी अभिभाषण दे रहे हैं। अभिभाषण के बाद बहुमत परीक्षण होगा। सभी दलों के विधायक विधानसभा में मौजूद हैं।
झारखंड में थोड़ी देर में विधानसभा में फ्लोर टेस्ट शुरू होगा। इसको कराने के लिए झारखंड के राज्यपाल विधानसभा पहुंच गए हैं। हेमंत सोरेन भी विधानसभा में मौजूद हैं।
JMM और उसके सहयोगी विधायक विशेष बस से विधानसभा पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में फ्लोर टेस्ट शुरू होगा। चंपई सोरेन सरकार को आज बहुमत साबित करना होगा। JMM का दावा है कि उनके पास 48 विधायकों का समर्थन है।
#WATCH | Jharkhand: MLAs of the JMM-led ruling alliance arrive at the State Assembly in Ranchi for the Floor Test. pic.twitter.com/TRac3cX4mI
— ANI (@ANI) February 5, 2024
वोटिंग में हिस्सा लेने के लिए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन विधानसभा पहुंच चुके हैं। 81 सीटों की विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 41 विधायकों का समर्थन चाहिए। JMM का दावा है कि उनके पास 48 विधायकों का समर्थन है।
#WATCH | Former Jharkhand CM Hemant Soren brought to State Assembly in Ranchi.
— ANI (@ANI) February 5, 2024
Hemant Soren will participate in the floor test of CM Champai Soren-led government to prove their majority. pic.twitter.com/FuB6M5EddT
झारखंड की राजनीतिक स्तिथि पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, ”पीएम मोदी की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति है। अगर कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार में लिप्त है और केंद्रीय एजेंसी काम नहीं करती है, तो ऐसा नहीं हो सकता है। केंद्रीय एजेंसी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को कई बार बुलाया और अगर वह भ्रष्टाचार में शामिल नहीं थे तो उन्हें बहुत पहले ही ईडी के सामने पेश होना चाहिए था।”
JMM विधायक और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने कहा, “मुझे लगता है कि हर कोई हमारी एकता देख सकता है। हम मजबूती से हेमंत सोरेन के साथ खड़े हैं। लोग बीजेपी के गंदे खेल को समझ गए हैं।”
झारखंड में बनी चंपई सोरेन सरकार को आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करना होगा। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी वोटिंग में हिस्सा लेंगे। 81 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 41 विधायकों का समर्थन चाहिए।