Jharkhand Floor Test: झारखंड की चंपई सोरेन सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है। फ्लोर टेस्ट के दौरान चंपई सोरेन सरकार के पक्ष में 47 वोट डाले गए जबकि उनकी सरकार के विरोध में 29 वोट डाले गए। कोर्ट के आदेश के बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा में बोलते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप साबित करने की चुनौती देते हुए कहा कि अगर आरोप साबित हो गए तो वह राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा साजिश रचे जाने के बाद राजभवन ने उनकी गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभायी। आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले में पिछले सप्ताह हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था।
News LIVE: झारखंड समेत देशभर की सियासी खबरों को पढ़ने के लिए बने रहिये jansatta.com के साथ
बहुमत साबित करने के लिए फ्लोर टेस्ट पर एनसीपी (अजित पवार गुट) के विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा, “हमारी पार्टी एनडीए के साथ है और एनडीए जो भी फैसला लेगा, हम उनका समर्थन करेंगे।”
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: On Floor Test of CM Champai Soren-led government to prove their majority today, NCP (Ajit Pawar faction) MLA Kamlesh Kumar Singh says, "Our party is with NDA & whatever decision NDA takes, we will support them…" pic.twitter.com/NDBp9NzYX9
— ANI (@ANI) February 5, 2024
झारखंड में आज फ्लोर टेस्ट होगा। इस बीच एक बस रांची के सर्किट हाउस पहुंची हैं, जहां जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायक ठहरे हुए हैं। यहां से बस सभी विधायकों को लेकर विधानसभा जायेगी।
झारखंड में आज होने वाले फ्लोर टेस्ट पर जेएमएम नेता मनोज पांडे ने कहा, “मुझे लगता है कि यह महज एक औपचारिकता है। संख्या बल और इंडिया गठबंधन की एकजुटता को देखकर विपक्ष का हौसला पहले ही कम है। आंकड़ा 48 के पार भी जा सकता है। हमारी पार्टी, हमारा गठबंधन एकजुट है। फ्लोर टेस्ट के दौरान झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे और वोट करेंगे।”
#WATCH | Ranchi: On the Jharkhand floor test today, JMM leader Manoj Pandey says, "I think it is just a formality. The spirit of the opposition is already low seeing the numbers and the unity of the INDIA alliance. The figure can also cross 48. Our party, our alliance is… pic.twitter.com/3DU67cqRST
— ANI (@ANI) February 5, 2024
अपने अधिकारियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत पूर्व सीएम हेमंत सोरेन द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को चुनौती देते हुए ईडी झारखंड हाई कोर्ट पहुंच गई है। ये याचिका 3 फरवरी को दायर की गई थी।
जेएमएम और कांग्रेस ने फ्लोर टेस्ट के लिए अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है। 81 सीटों की विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 41 विधायकों का समर्थन चाहिए। JMM का दावा है कि उनके पास 48 विधायकों का समर्थन है। भाजपा और उसके सहयोगियों के पास 32 विधायक हैं। 1 सीट खाली है।
झारखंड की नई चंपई सोरेन सरकार का आज पहला टेस्ट होगा। आज चंपई सरकार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करना होगा। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी वोटिंग में हिस्सा लेंगे।
झारखंड में बनी चंपई सोरेन सरकार को आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करना होगा। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी वोटिंग में हिस्सा लेंगे। 81 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 41 विधायकों का समर्थन चाहिए।
