Jharkhand Assembly Elections Results 2019: झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और अब तक मिले रुझानों के अनुसार जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। उसका आंकड़ा 41 के करीब जाता दिख रहा है। दोपहर 2 बजे तक के नतीजों और रुझानों के मुताबिक जेएमएम गठबंधन 39 सीटोंं पर लीड लिए हुए है। बीजेपी 32 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी के अंदरूनी सर्वे में भी पार्टी को 30-32 सीटें मिलने की बात कही गई थी। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने तो एक चुनावी सभा में ही खुले आम कह दिया था कि ऐसे चुनाव नहीं जीत सकते।
अमित शाह 28 नवंबर को चतरा में चुनावी सभा संबोधित करने पहुंचे थे लेकिन वहां कम भीड़ देखकर वो पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं पर नाराज हो गए थे। उन्होंने मंच पर ही सभी की क्लास लगा दी और सख्त लहजे में पूछा कि क्या 15-20 हजार की भीड़ जमा कर विधायक बन जाओगे? शाह ने मंच से अपने भाषण में कहा था कि मुझे बेवकूफ मत बनाओ, मैं भी बनिया हूं और इतना गणित जानता हूं कि इतनी सी भीड़ से कोई विधायक नहीं बन सकता।
Jharkhand Election Results 2019 LIVE Updates
बीजेपी अध्यक्ष ने भाषण के दौरान कहा था, ‘देखो भाई, ये 10-15 हजार लोगों की भीड़ से जीत जाएंगे क्या? जीत सकते हैं? नहीं-नहीं भाई, नहीं जीत सकते। मुझे भी गणित पता है। मैं भी बनिया हूं। मुझे बेवकूफ मत बनाओ आप। एक रास्ता बताऊं, करोगे क्या? मोदी जी को आशीर्वाद दोगे? फिर से रघुवर सरकार बनाओगे? रघुवर ने फोन दिया है न तो दिखाओ और वादा करो कि 25-25 लोगों को फोन करोगे। मामा को, मामी को, चाचा को, चाची को, फुआ को, फूफी को, दादा को दादी को, भाई को, भाभी को यानी कुल 25 लोगों को फोन करना है और उन्हें कहना है कि कमल पर बटन दबाओ।’
Election Commission Website पर Jharkhand Election Result झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 LIVE अपडेट Election Result 2019 जानें
[bc_video video_id=”6114545321001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
नतीजों से पहले झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा है कि ‘हमें विश्वास है कि गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। रुझान अच्छे हैं लेकिन जब तक सभी सीटों के नतीजे नहीं आ जाते तब तक इसपर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। हमने साफ-साफ कहा है कि हेमंत सोरेन राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।’ बता दें कि चुनावों से ऐन पहले बीजेपी की सहयोगी पार्टी आजसू ने अलग राह अपना ली थी वहीं जेएमएम, कांग्रेस और राजद ने महागठबंधन बना कर चुनाव लड़ा था।