झारखंड विधानसभा चुनाव अब आखिरी पड़ाव में चल रहा है। इस दौरान नेताओं का एक-दूसरे पर हमला करने का तरीका भी थोड़ा तीखा हो गया है। इसमें भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी नड्डा भी शामिल हो गए है। उन्होंने झारखंड में एक चुनावी रैली में कांग्रेस समेत सभी पार्टियों पर निशाना साधा है। उन्होंने रैली के दौरान कहा है कि हम लोग यहां भलाई’ के लिए आए हैं। लेकिन वे (विपक्षी पार्टियां) यहां पर ‘मलाई’ के लिए आए हुए हैं। हम लोगों के भलाई के लिए काम करना चाहते है लेकिन वो लोग ‘हलवा’ खाना चाहते हैं।

 डब्बल इंजन की सरकार पर लोगों का भरोसा: दरअसल जे.पी. नड्डा ने चुनावी रैली में भ्रष्टचार पर बोलते हुए कहा कि झारखंड की भाजपा सरकार डबल इंजन के रूप में काम कर राज्य से भ्रष्टचार खत्म कर दिया है। लोगों को रघुवर दास जी के सरकार पर पूरा भरोसा है। लेकिन कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लग रहा है।

Hindi News Today, 15 December 2019, Hindi Samachar LIVE Updates: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एक-एक वादे को पूरा कर रही है सरकार: बता दें कि नड्डा ने रैली के दौरान कहा कि बीजेपी की सरकार लोगों से किए एक – एक वादे को पूरा कर रही है। चाहे वह नागरिकता संशोधन बिल हो या राम मंदिर बनाने का वादा, तीन तलाक बिल भी मोदी सरकार ने लाकर मुस्लिम महिलाओं को राहत देने का काम किया है।

चौथे चरण का होना है चुनाव: बता दें झारखंड में विधानसभा चुनाव 2019 के तहत 16 दिसंबर को होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए आज प्रचार समाप्त हो गया है। इस चरण में राज्य की 15 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। चुनाव के मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।