अयोध्या में सोमवार को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विशिष्ट अतिथियों में पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल एस (JDS) के नेता एचडी देवगौड़ा भी पहुंचे। वह रविवार को ही अयोध्या पहुंच गये थे। 90 वर्षीय देवगौड़ा शारीरिक रूप से काफी कमजोर होने और चल भी नहीं पाने के बाद भी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के न्योता को स्वीकार कर अयोध्या पहुंचे। उनको समारोह स्थल पर उनकी निर्धारित जगह तक ले जाने के लिए सहयोगियों का सहारा लेना पड़ा।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में न्योता के लिए सीएम योगी को दिया धन्यवाद

उन्होंने कहा, “मुझे बेहद खुशी है कि पीएम मोदी आज पूजा करने जा रहे हैं।” विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए (I.N.D.I.A.) के नेताओं के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग नहीं लेने पर प्रतिक्रिया देते हुए देवेगौड़ा ने कहा कि उन्होंने जो रुख अपनाया है, मुझे नहीं लगता कि यह उचित निर्णय होगा। उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी पूरी कवरेज यहां पढ़ें

न्यूज एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा, “आज अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का अनमोल दिन है। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे और मेरी पत्नी को इस पवित्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। यह आज एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है। हमारा दृढ़ विश्वास है भगवान राम में, जिन्हें हम ‘पुरुषोत्तम’ कहते हैं। मैं हमारे प्रधान मंत्री मोदी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जो राम लला की पवित्र पूजा करने जा रहे हैं। पीएम मोदी एक अनमोल व्यक्ति हैं। यह पीएम मोदी के लिए ईश्वर प्रदत्त अवसरों में से एक है। और यह सबके लिए नहीं आएगा। उन्हें भगवान विष्णु और भगवान शिव का आशीर्वाद मिला है।”

उधर, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने सोमवार को कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ, राम राज्य की शुरुआत होगी और सभी असमानताएं खत्म हो जाएंगी। देश के लिए यह खास अवसर हैं। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद हैं।