नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सोमवार को लोकसभा में सत्तारुढ़ बीजेपी के सांसदों और विपक्षी दलों के सांसदों बीच जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की भी मांग की। इसके अलावा प्रधानमंत्री से जवाब मांगने के लिए भी नारे लगाए। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस के सांसद सोमवार को लोकसभा में आपस में भिड़ गए।
कांग्रेस सांसद राम्या हरिदास ने सोमवार को लोकसभा में भाजपा सदस्य जसकौर मीणा पर अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि, मैं एक दलित महिला हूं। आज जब संसद का सत्र दोपहर 3 बजे शुरू हुआ, तो मैं दिल्ली हिंसा का मुद्दा उठाने के लिए वेल की ओर बढ़ रही थी। उस समय भाजपा सांसद ने मेरे कंधे पर मारा। संसद महिला सांसदों के लिए सुरक्षित नहीं है।’
बिरला के समक्ष की गई लिखित शिकायत में राम्या ने कहा, ‘‘दो मार्च को दोपहर तीन बजे लोकसभा में भाजपा सदस्य जसकौर मीणा द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या मेरे साथ ऐसा बार-बार इसलिए होता है क्योंकि मैं एक दलित और महिला हूं?’’ राम्या ने कहा कि संबंधित भाजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं, उनके इस आरोप पर भाजपा सांसद ने पलटवार करते हुए कहा कि,सारे आरोप गलत है। उनके बैनर के चलते मेरे सिर में चोट लगी जिसके बाद मैंने उनसे आगे बढ़ने के लिए कहा। ना ही मैंने उन्हें धक्का दिया ना मारपीट की। अगर वो कहती हैं कि वो दलित हैं तो मैं बता दूं कि मैं भी दलित महिला हूं।
दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को आरोप लगाया कि लोकसभा में कांग्रेस सांसदों ने भाजपा की महिला सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया और वह लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष इस विषय को उठायेंगी। लोकसभा में सोमवार को विपक्षी सदस्यों ने दिल्ली में पिछले दिनों हुई हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए भारी हंगामा किया और इस दौरान कांग्रेस एवं भाजपा सदस्यों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
