उत्तर प्रदेश में बीजेपी का नया अध्यक्ष कौन होगा, इसे लेकर चुनाव की घड़ी बिल्कुल नजदीक आ गई है। इस खबर के अलावा मोदी सरकार के द्वारा जनगणना के लिए बजट मंजूर किए जाने और राहुल गांधी के द्वारा वायु प्रदूषण का मुद्दा संसद में उठाए जाने की खबरें आज दिनभर चर्चा में रहीं।
आइए, आज की पांच बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं।
1- यूपी भाजपा अध्यक्ष के सवाल पर क्या बोले केशव प्रसाद मौर्य?
यूपी बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा? इस सवाल पर राजनीतिक एक्सपर्ट अभी भी कयास लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर जो सबसे ज्यादा चर्चा है, उसका नाम है- पंकज चौधरी, दूसरा नाम है- बीएल वर्मा। यह दोनों ऐसे नाम हैं जिनका काफी जिक्र हो रहा है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
2- गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: कब तक भारत लाए जा सकेंगे लूथरा ब्रदर्स?
गोवा के Birch by Romeo Lane क्लब में हुए अग्निकांड के बाद यह सवाल लोगों के मन में है कि इस क्लब के मालिकों को भारत कब लाया जाएगा? सौरभ और गौरव लूथरा इस क्लब के मालिक हैं और उन्हें अगले हफ्ते तक ही भारत लाया जा सकेगा क्योंकि इसके लिए होने वाली कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने में काफी वक्त लगेगा। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
3- ‘AI नौकरियां नहीं छीनेगा, सिर्फ…’ Microsoft के टॉप लीडर का बयान
दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के भारत और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष पुनीत चंडोक ने शुक्रवार को कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) नौकरियां नहीं छीन पाएगी। उन्होंने कहा कि असली खतरा उन लोगों के लिए है जो नई चीजें सीखने से इनकार करते हैं। उन्होंने कहा कि नई टेक्नोलॉजी को व्यापक रूप से अपनाने से काम बंटेगा। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
4- जनगणना के लिए मोदी सरकार ने मंजूर किया 11,718 करोड़ का बजट
मोदी सरकार ने जनगणना कराने के लिए 11,718 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी। वैष्णव ने कहा कि जनगणना भारत के लिए एक अहम प्रक्रिया है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
5- देश की संसद में होगा प्रदूषण पर मंथन
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया है। राहुल गांधी ने राजधानी नई दिल्ली सहित कई प्रमुख शहरों के वायु प्रदूषण की चपेट में आने का विषय उठाया और कहा कि सरकार को संसद में विस्तृत चर्चा कराने के साथ इस समस्या से निपटने के लिए एक योजना सामने रखनी चाहिए। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
