कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच चल रही सियासी जंग तेज हो गई है। इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हैं। वूमेंस प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन में महिला खिलाड़ियों की बोली की खबर भी आज सुर्खियों में रही।
आइए, दिनभर की पांच बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं।
1- कर्नाटक में इन दो समुदायों ने दी कांग्रेस हाईकमान को चेतावनी
कर्नाटक में 20 नवंबर को कांग्रेस सरकार ने ढाई साल का कार्यकाल पूरा कर लिया था और तब से ही राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं को काफी ताकत मिली है। पिछले कुछ दिनों में कर्नाटक में कांग्रेस के कई विधायक और मंत्री राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं के बीच दिल्ली के दौरे पर हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
2- कहां हैं इमरान खान? रावलपिंडी जेल के बाहर धरना दे रहीं बहनें
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के संस्थापक इमरान खान जेल में बंद हैं। इमरान खान को रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद किया गया है। इस बीच इमरान खान को लेकर सोशल मीडिया पर ‘अफवाह’ उड़ी कि उनकी हत्या कर दी गई है। दरअसल 3 हफ्तों से इमरान के परिजनों को उनसे मिलने नहीं दिया गया। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
3- WPL मेगा ऑक्शन में 40.8 करोड़ में 67 खिलाड़ी बिकीं
वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के लिए 27 नवंबर 2025 की शाम दिल्ली में मेगा ऑक्शन हुआ। डब्ल्यूपीएल मेगा ऑक्शन में कुल 67 खिलाड़ी बिकीं। इनमें से 23 विदेशी रहीं। इन खिलाड़ियों पर सभी फ्रेंचाइजियों ने कुल 40 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च किए। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
4- राज ठाकरे के घर पहुंचे उद्धव, सीट बंटवारे पर हुई चर्चा
शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को MNS अध्यक्ष राज ठाकरे से मुंबई में मुलाकात की और ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने आगामी नगर निकाय चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा की। उद्धव मध्य मुंबई के दादर स्थित राज के आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
5- RSS से जुड़े संगठन ने बीएलओ की मौत का मुद्दा उठाया
आरएसएस से जुड़े संगठन अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ (एबीआरएसएम) ने एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर चिंता जताई है। एबीआरएसएम ने कहा है कि एसआईआर की समय सीमा बढ़ाई जाए और इस प्रक्रिया के दौरान जिन लोगों की जान गई है, उनके परिवारों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
