दिल्ली बम धमाकों के आरोपी उमर नबी की लाल Ecosport कार फरीदाबाद में मिलने से लेकर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आए Axis My India के एग्जिट पोल सहित कई और खबरें सुर्खियों में रहीं।
1- उमर नबी की लाल Ecosport कार हरियाणा के फार्महाउस से बरामद
पुलिस ने लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार को बरामद कर लिया है। इस कार का नंबर DL10-CK-0458 है। पुलिस को यह कार हरियाणा के खंडावली गांव में एक फार्महाउस से मिली है। यह कार लाल किले के पास हुए बम धमाके के आरोपी उमर नबी की है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
2- Axis My India के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ा झटका
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। इस बीच Axis My India ने अपना एग्जिट पोल पेश कर दिया है। Axis My India एनडीए सरकार की वापसी के संकेत तो दे रहा है लेकिन बीजेपी को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
3- पाकिस्तान में आत्मघाती हमले के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी बुरी तरह डरे
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में मंगलवार को हुए आत्मघाती हमले के बाद श्रीलंका के खिलाड़ी बुरी तरह डरे हुए हैं। वे दौरा छोड़कर घर वापस लौटना चाहते हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और बोर्ड से दौरे को रद्द करने की मांग की है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
4- अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आखिरकार ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी और इस दौरान अभिनेता का परिवार भी काफी मायूस नजर आया लेकिन अब वह घर आ गए हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
5- तेजस्वी यादव ने बिहार को लेकर आए एग्जिट पोल्स को किया खारिज
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आए तमाम एग्जिट पोल को खारिज कर दिया है। अधिकतर एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया है कि बिहार में एनडीए अपनी सरकार बनाने जा रहा है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
