बिहार के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत मिलने के बाद अब बीजेपी-जेडीयू और एनडीए में शामिल बाकी दल सरकार गठन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसके अलावा दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम धमाके के मामले में मुख्य आरोपी उमर नबी के एक करीबी को पुलिस ने कश्मीर से दबोच लिया है। कुछ और खबरें दिन भर सुर्खियों में रहीं। आइए, आज की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।

1- ‘मुझे ऐसे माता-पिता मिले जो…’ रोहिणी आचार्य ने लालू-राबड़ी के लिए कह दी ये बात

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए अपने माता पिता को लेकर अहम बात कही। उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता मेरे साथ हैं और मेरा साथ दे रहे हैं।” रोहिणी आचार्य ने कहा कि मेरे माता-पिता और मेरी बहनें कल मेरे लिए रो रहे थे। मैं खुशकिस्मत हूँ कि मुझे उनके जैसे माता-पिता मिले। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

2- पाकिस्तान ए ने इंडिया ए को 8 विकेट से हराया

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के छठे मुकाबले में रविवार को इंडिया ए को पाकिस्तान ए ने 8 विकेट से हरा दिया। वह इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंडिया ए की टीम 19 ओवर में 136 रन पर आउट हो गई। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

3- राजा राममोहन राय को अंग्रेजों का ‘दलाल’ बताने वाले मंत्री ने मांगी माफी

महान समाज सुधारक राजा राममोहन राय को अंग्रेजों का ‘दलाल’ बताने वाले मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने रविवार को अपने बयान पर माफी मांग ली। मंत्री के इस बयान को लेकर काफी विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने के बाद परमार ने एक वीडियो जारी कर अपनी टिप्पणी को गलत बताया और कहा कि यह गलती से उनके मुंह से निकल गया। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

4- दिल्ली कार धमाके में NIA ने उमर नबी के करीबी को कश्मीर से दबोचा

राजधानी दिल्ली में लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके के मामले की जांच कर रही एनआई ने कार चला रहे उमर नबी के करीबी को दबोच लिया है। एनआईए ने कहा है कि हमले में शामिल कार एक हुंडई i20 थी, जो कि आमिर राशिद अली के नाम पर पंजीकृत थी। आमिर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विस्फोट के कुछ घंटों बाद पंपोर स्थित उसके घर से हिरासत में लिया था। इसके बाद पूछताछ के लिए दिल्ली भी लाया गया था। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

5- क्या नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के मुख्यमंत्री?

बिहार में शानदार जीत दर्ज करने के बाद एनडीए सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है। सवाल यह है कि नई सरकार में बीजेपी और जेडीयू के कितने मंत्री होंगे और एनडीए के बाकी सहयोगी दलों के कितने नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।