बिहार में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन की खबर से लेकर पाकिस्तान में 27वें संविधान संशोधन विधेयक को लेकर बवाल सहित तमाम बड़ी खबरें सुर्खियों में रहीं। आइए, दिनभर की पांच बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं।

1- अहमदाबाद में फाइनल, वानखेड़े में होगा सेमीफाइनल मैच!

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 का उद्घाटन मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और फाइनल मैच भी इसी मैदान पर खेला जा सकता है। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से हो सकती है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

2- प्रस्तावित संविधान संशोधन को लेकर पाकिस्तान में बवाल

पाकिस्तान में विपक्षी दलों ने रविवार को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया क्योंकि शहबाज शरीफ सरकार 27वें संविधान संशोधन विधेयक को पारित करने जा रही है। अगर यह संविधान संशोधन पारित हो जाता है तो आसिम मुनीर पाकिस्तान के पहले सीडीएफ होंगे। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

3- बिहार में चुनाव प्रचार खत्म, अमित शाह ने बोला कांग्रेस पर हमला

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म हो चुका है। दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को चुनावी रैली में कहा कि पहले चरण के मतदान से स्पष्ट हो गया है कि राजद-कांग्रेस गठबंधन को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ेगा। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

4- AAP ने 12 वार्डों के लिए किया उम्मीदवारों का ऐलान

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के उपचुनाव के लिए 12 वार्डों में अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। उपचुनाव के लिए वोटिंग 30 नवंबर को होगी और मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

5- जम्मू में आतंकियों के समर्थकों पर शिकंजा कस रही पुलिस

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई तेज की है। पुलिस ने रविवार को जम्मू के अलग-अलग इलाकों में पाकिस्तान में बैठे आकाओं के इशारे पर काम कर रहे स्थानीय आतंकवादियों और उनके ‘ओवरग्राउंड वर्कर्स’ (ओजीडब्ल्यू) से जुड़े ठिकानों की तलाशी ली। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।