बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार, दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी के आरोप और दिल्ली सरकार के पलटवार से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हमास को चेतावनी सहित तमाम खबरें 21 अक्टूबर को सुर्खियों में रही।

आइए देश और दुनिया भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं। 

1- प्रशांत किशोर ने बीजेपी पर लगाया जन सुराज के उम्मीदवारों को डराने का आरोप 

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के तीन उम्मीदवारों पर दबाव डाला गया और उन्हें नामांकन वापस लेने के लिए मजबूर किया गया। प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, सरेआम उम्मीदवारों को धमकी दी जा रही है और ऐसा करने वाले भारत सरकार के मंत्री हैं। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़िए।

2- दिल्ली के प्रदूषण के बीच Cloud Seeding पर क्या बोले रेखा सरकार के मंत्री

दिवाली के बाद राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी के द्वारा रेखा गुप्ता सरकार पर किए गए हमलों का बीजेपी ने जवाब दिया है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस मामले में आप पर पलटवार किया है और पंजाब के कुछ वीडियो दिखाए हैं। मनजिदंर सिंह सिरसा ने कहा कि दिवाली से पहले दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 341 था और दिवाली के बाद यह बढ़कर 356 हो गया, जो केवल 11 अंकों की बढ़ोतरी है। यहां क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर।

3- ‘अगर हमास ने सीजफायर तोड़ा तो बहुत बुरा होगा…’, ट्रंप की चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर गाजा में सीजफायर) का फिर से उल्लंघन हुआ तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। अमेरिका की मध्यस्थता में ही गाजा में सीजफायर हुआ था। क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर। 

4- बेटे की मौत के मामले में पंजाब के पूर्व DGP और पत्नी पर FIR

हरियाणा पुलिस ने पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर (35) की मौत के मामले में उनके और उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हरियाणा के पंचकूला में पिछले गुरुवार को अकील अख्तर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

5- एशिया कप ट्रॉफी विवाद में मोहसिन नकवी ने रखी नई शर्त

एशिया कप ट्रॉफी को लेकर गतिरोध बना हुआ है और बीसीसीआई को श्रीलंका तथा अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का समर्थन मिलने के बावजूद एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी मानने को तैयार नहीं हैं। नकवी ने ट्रॉफी देने से इनकार कर दिया है। क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर।