जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है जनवरी (13 जनवरी 2026) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।

जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक

आज के जनसत्ता के पहले पेज में राजनीतिक और सामाजिक घटनाओं को प्रमुखता दी गई है। मुख्य खबरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजरात में हुई जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से मुलाकात की खबर है। वो दो दिवसीय भारत की यात्रा पर है। इस दौरान दोनों देशों के बीच वीजा से लेकर प्रोद्योगिकी, स्वास्थ्य, ऊर्जा व मानव संसाधन सहित कई अहम करार किए हैं। इसके अलावा दूसरी अहम खबर अमेरिका के भारत में नए राजदूत सर्जियो गोर को लेकर है। दिल्ली में उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका मंगलवार को व्यापार वार्ता से जुड़े मामलों पर फिर से बात करेंगे।

एक अहम खबर खुदरा महंगाई को लेकर है, दिसंबर में यह खुदरा महंगाई माह के निचले स्तर पर पहुंच गई है। इसके चलते सब्जी, अंडा और दाल समेत रसोई की खाने-पीने की आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के कारण बीते महीने दिसंबर में खुदरा महंगाई बढ़कर तीन महीने के उच्च स्तर 1.22 फीसदी पर पहुंच गई। वहीं एक खबर हिमाचल प्रदेश को लेकर है। हिमाचल में 11 पुलिसकर्मी चिट्टा तस्करी में शामिल थे, उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था।

जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें

इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।

दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

जनसत्ता अखबार के राजधानी पेज की बात करें तो इसमें एक खबर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह हुआ था। इसमें देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि बहस चर्चा असहमति और यहां तक कि टकराव भी एक स्वस्थ लोकतंत्र के आवश्यक तत्व है। इसके अलावा एक अहम खबर जेएनयू में नारेबाजी को लेकर है। इस पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इन विरोध प्रदर्शनों से पूरा देश स्तब्ध है। जहां दंगों के आरोपियों के लिए जमानत की मांग की गई, और आतंकवदियों का समर्थन किया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि छात्रों ने अशोभनीय नारे लगाए, और देश के खिलाफ बात की।

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को वाहन प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सुगम यातायात प्रबंधन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने विशेष रूप से 62 जाम-बहुल स्थानों पर यातायात नियंत्रण के महत्व रेखांकित किया। दिल्ली के आसा-पास की खबरों के बात करें तो एक खबर गाजियाबाद की है। यहां वेव सिटी के तहत डासना में सौतेली मां ने 6 साल की मासूम बच्ची की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके अलावा एक अहम खबर गौतमबुद्ध नगर को लेकर है। यहां 1937 आवासीय इकाइयां बनाईं जाएंगी।

देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें

जनसत्ता के राष्ट्रीय पेज की खबरों की बात करें तो पहली खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के जेन जी रचनात्मकता नवाचार विचार ऊर्जा और किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवा आगे बढ़ रहे हैं वहीं देश के युवा राष्ट्र निर्माण में सबसे आगे हैं। इसके अलावा एक खबर करूर भगदड़ मामले को लेकर है। जिसके चलते सीबीआई ने एक्टर और राजनेता और विजय से 6 घंटे तक लगातार पूछताछ की। एक खबर कनाडा में पंजाबी मूल के शख्स की है, जिसकी कनाडा में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

दुनिया की खबरों की बात करें तो एक खबर एयर इंडिया के नए विमान को लेकर है। एयर इंडिया का नया लाइन फिट बोइंग 7879 सोमवार को वाशिंगटन से दिल्ली लाया गया है। एक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई को लेकर ईरान पर हमले की उनकी चेतावनी के बाद तेहरान वाशिंगटन के साथ बातचीत करना चाहता है। इसके अलावा एक अहम खबर चीन को लेकर है। चीन ने भारत की आपत्तियों के बीच सोमवार को शक्सगाम गांव घाटी पर अपने क्षेत्रीय दावों को दोहराया और कहा कि इस इलाके में इसकी बुनियादी ढांचा परियोजनाएं बिल्कुल उचित है।

जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें

खेल के पेज की खबरों की बात करें तो पहली खबर महिला प्रीमियर लीग को लेकर है। ग्रैश हैरिस के 40 गेंद में 85 रन की मदद से रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने महिला प्रीमियर लीग के मैच में सोमवार को यूपी वॉरियर्स को करारी शिकस्त दी है। इसके अलावा एक खबर भारतीय ऑलराउंडर आयुष बडोनी को लेकर है। वाशिंगटन सुंदर पसली में चोट लगने के कारण वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह टीम में आयुष बडोनी को पहली बार सीनियर टीम में मौका दिया गया है। अहमदाबाद में राष्ट्रीय ओलंपिक एकेडमी फिर से शुरू की गई है। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी को लेकर खबर यह है कि यूपी को हराकर सौराष्ट्र की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गया है।