दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं और बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने जा रही है। भाजपा 48 सीटों पर आगे चल रही है जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं जंगपुरा से बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया को हरा दिया है। जंगपुरा से बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह को 38,859 वोट मिले। जबकि मनीष सिसोदिया को 38,184 वोट मिले। वहीं कांग्रेस के फरहाद सूरी को 7350 वोट मिले। बीजेपी के उम्मीदवार की 675 वोटों से जीत हुई है।

Delhi Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2025

कस्तूरबा नगर से बीजेपी जीती

कस्तूरबा नगर से बीजेपी के नीरज बसोया ने जीत दर्ज की है। नीरज बसोया को 38067 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के अभिषेक दत्त को 27019 वोट मिले हैं। आम आदमी पार्टी के रमेश पहलवान को 18,617 वोट मिले हैं। इस प्रकार से बीजेपी उम्मीदवार की 11,048 वोटों से जीत हुई है।

मालवीय नगर से भी जीती बीजेपी

मालवीय नगर से बीजेपी के सतीश उपाध्याय को 39,564 वोट मिले हैं। जबकि आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती को 37433 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस के जितेंद्र कोचर को 6770 वोट मिले। इस प्रकार से बीजेपी की 2131 वोटों से जीत हुई।

Live Updates
15:00 (IST) 8 Feb 2025
Malviya Nagar Chunav Result LIVE UPDATES: मालवीय नगर से भी जीती बीजेपी

मालवीय नगर से बीजेपी के सतीश उपाध्याय को 39,564 वोट मिले हैं। जबकि आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती को 37433 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस के जितेंद्र कोचर को 6770 वोट मिले। इस प्रकार से बीजेपी की 2131 वोटों से जीत हुई।

14:59 (IST) 8 Feb 2025
Kasturba Nagar Chunav Result LIVE UPDATES: कस्तूरबा नगर से जीती बीजेपी

कस्तूरबा नगर से बीजेपी के नीरज बसोया को 38067 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के अभिषेक दत्त को 27019 वोट मिले हैं। आम आदमी पार्टी के रमेश पहलवान को 18,617 वोट मिले हैं। इस प्रकार से बीजेपी उम्मीदवार की 11,048 वोटों से जीत हुई है।

13:06 (IST) 8 Feb 2025
Malviya Nagar Chunav Result LIVE UPDATES: मालवीय नगर से जीती बीजेपी

मालवीय नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के सतीश उपाध्याय जीत गए हैं। जबकि आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती और कांग्रेस के जितेंद्र कुमार दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।

12:31 (IST) 8 Feb 2025
Jangpura Chunav Result LIVE UPDATES: मनीष सिसोदिया की हुई हार

जंगपुरा से बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया को हरा दिया है। बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने सिसोदिया को करारी शिकस्त दी है।

12:18 (IST) 8 Feb 2025
Malviya Nagar Chunav Result LIVE UPDATES: कस्तूरबा नगर से बीजेपी जीती

कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के नीरज बसोया चुनाव जीत गए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अभिषेक दत्त और तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के रमेश पहलवान हैं।

11:31 (IST) 8 Feb 2025
Malviya Nagar Chunav Result LIVE UPDATES: मालवीय नगर से बड़े अंतर से बीजेपी आगे

मालवीय नगर विधानसभा सीट से पांचवें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के सतीश उपाध्याय 3362 वोट से आगे चल रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती पीछे चल रहे हैं।

11:14 (IST) 8 Feb 2025
Kasturba Nagar Chunav Result LIVE UPDATES: कस्तूरबा नगर से बीजेपी की बड़ी बढ़त

कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट से नौ राउंड की गिनती के बाद भाजपा के नीरज बसोया 7873 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस के अभिषेक दत्त दूसरे नंबर पर हैं। जबकि आम आदमी पार्टी के रमेश पहलवान तीसरे नंबर पर हैं।

10:48 (IST) 8 Feb 2025
Jangpura Chunav Result LIVE UPDATES: मनीष सिसोदिया दूसरे राउंड की गिनती के बाद 2345 वोटों से आगे

जंगपुरा विधानसभा सीट से मनीष सिसोदिया दूसरे राउंड की गिनती के बाद 2345 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी के तरविंदर मारवाह पीछे हो गए हैं।

10:22 (IST) 8 Feb 2025
Jangpura Chunav Result LIVE UPDATES: मनीष सिसोदिया 1800 वोटों से पीछे

जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया 1800 वोटों से पीछे चल रहे हैं। बीच में कुछ समय के लिए बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर मारवाह से आगे हुए थे।

09:59 (IST) 8 Feb 2025
Malviya Nagar Chunav Result LIVE UPDATES: मालवीय नगर से बीजेपी के सतीश उपाध्याय आगे

मालवीय नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के सतीश उपाध्याय आगे चल रहे हैं। जबकि आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती और कांग्रेस के जितेंद्र कुमार पीछे चल रहे हैं।

09:58 (IST) 8 Feb 2025
Kasturba Nagar Chunav Result LIVE UPDATES: कस्तूरबा नगर सीट से बीजेपी के नीरज बसोया आगे

कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के नीरज बसोया आगे चल रहे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के रमेश पहलवान और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के अभिषेक दत्त हैं।

09:23 (IST) 8 Feb 2025
Jangpura Chunav Result LIVE UPDATES: जंगपुरा से बड़ी खबर

जंगपुरा से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया लगातार पीछे चल रहे हैं।

08:54 (IST) 8 Feb 2025
Jangpura Chunav Result LIVE UPDATES: जंगपुरा से मनीष सिसोदिया लगातार चल रहे पीछे

शुरुआती रुझान में जंगपुरा से मनीष सिसोदिया लगातार पीछे चल रहे हैं। बीजेपी के तरविंदर मारवाह आगे चल रहे हैं।

08:22 (IST) 8 Feb 2025
Jangpura Chunav Result LIVE UPDATES: जंगपुरा से मनीष सिसोदिया पीछे

शुरुआती रुझान में जंगपुरा से मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं। बीजेपी के तरविंदर मारवाह आगे चल रहे हैं।

07:53 (IST) 8 Feb 2025
Jangpura Chunav Result LIVE UPDATES: आप सरकार वापस आएगी- मनीष सिसोदिया

जंगपुरा सीट से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि आप सरकार वापस आएगी। हमें दिल्ली के लिए और भी बहुत काम करना है।

07:28 (IST) 8 Feb 2025
Jangpura Chunav Result LIVE UPDATES: फरहाद सूरी के कारण मुश्किल में आप

जंगपुरा से जब कांग्रेस ने फरहाद सूरी को उम्मीदवार बनाया तो उसके बाद से आप उसपर बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगा रही है।

07:00 (IST) 8 Feb 2025
Jangpura Chunav Result LIVE UPDATES: हमें पूरा भरोसा है कि AAP सरकार बनेगी- मनीष सिसोदिया

जंगपुरा सीट से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, "हमें पूरा भरोसा है कि (आप) सरकार बनेगी। हमें दिल्ली और बच्चों की शिक्षा के लिए और भी बहुत काम करना है।"

06:50 (IST) 8 Feb 2025
Jangpura Chunav Result LIVE UPDATES: जंगपुरा में 57.49 फीसदी वोटिंग

जंगपुरा विधानसभा सीट पर 57.49 फीसदी वोटिंग हुई है। यहां से पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की प्रतिष्ठा दांव पर है।

06:37 (IST) 8 Feb 2025
Jangpura Chunav Result LIVE UPDATES: जंगपुरा में फंसे सिसोदिया?

जंगपुरा से आम आदमी पार्टी की ओर से पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उम्मीदवार हैं तो वहीं भाजपा ने तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस ने फरहाद सूरी को उम्मीदवार बनाया है।