Devender Singh Rana Passed Away: जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा सीट से विधायक देवेंद्र सिंह राणा का गुरुवार देर रात फरीदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि देवेंद्र राणा ने जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए लगन से काम किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘ देवेंद्र सिंह राणा का असामयिक निधन स्तब्ध करने वाला है। वह एक वरिष्ठ नेता थे, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए लगन से काम किया। उन्होंने हाल ही में विधानसभा चुनाव जीता था और जम्मू-कश्मीर में भाजपा को मजबूत बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति।’

शोक संवेदनाओं का लगा तांता

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई के निधन के बाद शोक संवेदनाओं का तांता लग गया है। जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने राणा के आकस्मिक निधन पर दुख जताया है। एलजी के ऑफिस ने एक्स पर लिखा, ‘उनके निधन से हमने एक देशभक्त और व्यापक रूप से सम्मानित नेता खो दिया है जो जम्मू-कश्मीर के लोगों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध थे। मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।’

जम्मू कश्मीर में भाजपा के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार थी नेशनल कॉन्‍फ्रेंस – बीजेपी नेता का दावा, फारूक अब्दुल्ला का इनकार

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक गुलाम अहमद मीर ने राणा की मौत पर दुख व्यक्त किया। गुलाम अहमद मीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘मृतक के परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। राजनीति और उससे परे उनके साथ बातचीत करने के बाद राणा एक महान, सहायक और दूरदर्शी नेता थे, एक उद्यमी जिनकी व्यावसायिक सूझबूझ ने जम्मू-कश्मीर में कई लोगों के लिए अवसर पैदा किए।’

कौन थे देवेंद्र राणा?

देवेंद्र राणा 1965 में जम्मू के डोडा जिले में एक डोगरा परिवार में जन्मे थे। वह पूर्व नौकरशाह राजिंदर सिंह राणा के बेटे और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई थे। एनआईटी कुरुक्षेत्र से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और बिजनेस में अपना कदम रखा। इतना ही नहीं उन्होंने खुद की ऑटोमोबाइल कंपनी की स्थापना की। उन्होंने करोड़ों रुपये के जामकाश व्हीकलडेज ग्रुप और केबल टीवी चैनल की शुरुआत की और खुद जम्मू-कश्मीर में एक बड़े एंटरप्रेन्योर के तौर पर उभर कर सामने आए।

अब देवेंद्र राणा के राजनीतिक करियर की बात करें तो उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ शुरुआत की थी। यहां पर वह एक अहम रणनीतिकार के तौर पर उभर कर सामने आए। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए अपनी पहली कोशिश में राणा ने नागरोटा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा जो भाजपा का गढ़ है और उन्होंने तीन बार सांसद रहे भाजपा के जुगल किशोर शर्मा को हराकर एनसी के लिए जीत हासिल की। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर के बावजूद उन्होंने नगरोटा में विधानसभा चुनाव जीता था।

हाल ही में हुए चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर 30,472 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर नगरोटा सीट बरकरार रखी। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनसी के जोगिंदर सिंह को 17,641 मत मिले। वह बीजेपी के प्रमुख नेताओं में से एक थे और विधानसभा में विपक्ष के नेता पद के लिए भी मजबूत दावेदार थे। उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को जम्मू पहुंचने की संभावना है।